You are currently viewing IND vs SA: शुभमन की बैटिंग पोजीशन रोहित को नहीं आई रास, कहा- मुझे नफरत है…

IND vs SA: शुभमन की बैटिंग पोजीशन रोहित को नहीं आई रास, कहा- मुझे नफरत है…

2024-01-02 17:01:04

नई दिल्ली. भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को खेला जाएगा. शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म सवालिया निशान साबित हुई. वेस्टइंडीज दौरे के बाद से युवा बल्लेबाज 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं. क्योंकि टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. गिल ने खुद ही इस नंबर पर बैटिंग करने की इच्छा जताई थी. लेकिन गिल का यह नंबर कप्तान रोहित शर्मा को व्यक्तिगत रूप से नहीं पसंद आया.

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट की दो पारियों में महज 26 रन ही बनाए. जिसके बाद वे काफी चर्चा में भी रहे. कप्तान रोहित शर्मा से मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल के नंबर को लेकर सवाल किया गया. हिटमैन ने कहा, ‘गिल को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 उनके लिए सबसे अच्छा है. उन्होंने खुद नंबर 3 या ओपनिंग के बीच ज्यादा अंतर नहीं देखा है, क्योंकि वह खिलाड़ी बल्लेबाजी करने और आने से सिर्फ एक गेंद दूर है. चोट लगने की स्थिति में, वह पारी की शुरुआत करने वाले व्यक्ति होते हैं. गिल बहुत स्मार्ट हैं और अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह से समझते हैं. वह उस नंबर को पसंद करते हैं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी हद तक उस स्थान के आसपास बल्लेबाजी की है. उन्होंने उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में ओपनिंग की है. लेकिन उसकी प्राथमिकता नंबर-1 है. उन्हें लगता है कि वह उस पद पर हमारे लिए अच्छा कर सकते हैं.’

मुझे इस नंबर से नफरत है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से इस नंबर के बारे में कहा, ‘यह एक व्यक्तिगत बात है कि आप कुछ बल्लेबाजी स्थितियों के बारे में कैसे सोचते हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से नफरत है. इस पर मेरी राय यही है कि या तो आप बल्लेबाजी की शुरुआत करें या आप इंतजार करें और 5 या 6 पर नीचे जाएं. लेकिन जब से मैंने बल्लेबाजी की शुरुआत की है, नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक, मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए सही स्थिति है.’

रोहित-विराट का फ्यूचर प्लान जल्द होगा साफ, चीफ सेलेक्टर करेंगे मुलाकात, फैंस को मिल सकती है खुशखबरी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. न्यूलैंड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी है. अब देखना होगा क्या भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर केपटाउन में इतिहास रचने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: Ind vs sa, Rohit sharma, Shubman gill, Team india

Rohit Sharma, Rohit Sharma Stats, Rohit Sharma Statement, Shubman Gill, Shubman Gill Stats, India vs South Africa, IND vs South Africa 2nd Test, Cricket News Hindi, Cricket News, IND vs SA 2nd Test, रोहित शर्मा, विराट कोहली

Source link

Loading