You are currently viewing IPL 2024: विराट अर्श पर-टीम फर्श पर, 22 साल के बैटर से छीनी कैप, मयंक पर्पल…

IPL 2024: विराट अर्श पर-टीम फर्श पर, 22 साल के बैटर से छीनी कैप, मयंक पर्पल…

2024-04-03 01:27:21

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप (IPL 2024 Orange Cap) की दिलचस्प रेस चल रही है. एक दिन पहले जिस खिलाड़ी ने विराट कोहली से टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप छीनी थी. अब वे दूसरे नंबर पर खिसक गया है. विराट कोहली ने 22 साल के रियान पराग से एक बार फिर यह कैप छीनकर अपने नाम कर ली है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जैसे ही पहला रन लिया, वैसे ही आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप (सबसे अधिक रन) उनके नाम हो गई. ऑरेंज कैप की तरह पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट) दिलचस्प रेस चल रही है. भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव, युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा इस रेस में बेहद मजबूती से डटे हुए हैं.

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप विराट कोहली के नाम हो गई है. आरसीबी के स्टार बैटर कोहली ने इस मैच में 22 रन बनाए. इसके साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 200 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के अब टूर्नामेंट में 4 मैच से 203 रन हो गए हैं. उनका औसत 67.66 और स्ट्राइक रेट 140.97 है.

विराट कोहली ने यह ऑरेंज कैप रियान पराग (Riyan Parag) से छीनी है. रेयान पराग ने एक दिन पहले ही अर्धशतक लगाकर टूर्नामेंट में अपने कुल रन 181 रन कर लिए थे. हालांकि, कोहली के भी इतने ही रन थे, लेकिन बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट के कारण ऑरेंज कैप रियान पराग को मिल गई थी. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39 गेंद पर 54 रन बनाए थे.

Tags: IPL, IPL 2024, Rcb, Virat Kohli

IPL 2024, Virat Kohli, Virat Kohli Orange Cap, IPL 2024 Orange Cap, IPL 2024 Purple Cap, Mayank Yadav, Purple Cap in IPL 2024, Indian Premier League, IPL, Cricket, Cricket News, T20 Cricket, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru, LSG vs RCB, Mayank Yadav fastest ball in IPL history, RCB vs LSG, Riyan Parag,

Source link

Loading