You are currently viewing 3 दिन में.. ऐसे तो खड़ी हो जाएगी चोटिल खिलाड़ियों की फौज, शार्दुल ने उठाए सवाल

3 दिन में.. ऐसे तो खड़ी हो जाएगी चोटिल खिलाड़ियों की फौज, शार्दुल ने उठाए सवाल

2024-03-03 18:14:29

हाइलाइट्स

शार्दुल ठाकुर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल पर उठाए सवाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल पर सवाल उठाया है. शार्दुल का कहना है कि बीसीसीआई को अगले साल के रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल के बारे में दोबारा विचार करना होगा. सिर्फ 3 दिन के अंतराल में 10 मैच खेलने से खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बढ़ गई हैं. ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नॉकआउट मैच के बीच तीन दिन के अंतराल में सामंजस्य बिठना मुश्किल होगा क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था. शार्दुल ने यह बात तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में शतक जड़ने के बाद कही.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल है क्योंकि हम प्रथम श्रेणी मैच तीन तीन दिन के अंतराल पर खेल रहे हैं जो पहले कभी भी रणजी ट्राफी सत्र में नहीं हुआ है. शेड्यूल मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. अगर खिलाड़ी इसी तरह दो और सत्र खेलते रहेंगे तो देश में काफी खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे. अगले साल बीसीसीआई को इस पर दोबारा विचार करना होगा और अधिक ब्रेक देना होगा.’ उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी मैच के बीच काफी दिन मिलते थे.

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस पर आया पाक क्रिकेटर का दिल… बटुए में मिला फोटो, किडनैपिंग का बना लिया था मन, फिर..

मुझे अपने शुरू के रणजी ट्रॉफी के दिन याद हैं
बकौल शार्दुल ठाकुर, ‘मुझे अपने रणजी ट्रॉफी खेलने के दिन याद हैं जिसमें सात-आठ साल पहले पहले तीन मैच में तीन तीन का ब्रेक होता था, फिर चार चार दिन का ब्रेक होता था तथा नॉकआउट पांच दिन के ब्रेक पर खेले जाते थे. इस साल हमने देखा कि सभी मैच के बीच तीन तीन दिन का अंतर है. अगर टीम फाइनल तक पहुंचती है तो घरेलू खिलाड़ियों से महज तीन दिन के अंतराल पर 10 मैच खेलने की उम्मीद करना काफी कठिन है. साथ ही जब ग्रुप में नौ टीम थीं तो एक टीम को राउंड रॉबिन प्रणाली में एक टीम को ब्रेक मिलता था. अब एक ग्रुप में केवल आठ टीम है और प्रत्येक एक दूसरे से खेलती हैं तो यह ब्रेक भी अब खत्म हो गया है.’

ज्यादा गेंदबाजी करने से मोहित हुए चोटिल
शार्दुल ठाकुर इस बात से सहमत थे कि मौजूदा कार्यक्रम से एक तेज गेंदबाज को उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता. उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल शत प्रतिशत क्योंकि मोहित अवस्थी को छठे मैच में ही चोट लग गई थी. उसने लगातार पांच मैच खेले थे और उस पर काफी बोझ था क्योंकि तुषार देशपांडे का चयन इंडिया ए के लिए किया गया था तो वह उपलब्ध नहीं थे. धवल कुलकर्णी अपनी उम्र और कार्यभार के हिसाब से एक मैच छोड़कर खेल रहे थे. रोयस्टन डायस नए खिलाड़ी हैं. मोहित ने पहले पांच मैच में काफी ज्यादा गेंदबाजी की तो वह चोटिल हो गया और उसे एक मैच से बाहर होना पड़ा. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि मैच के बीच ज्यादा दिन का अंतर नहीं है.’

शार्दुल ठाकुर ने खेली 109 रन की पारी
तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर भी ठाकुर की बात से सहमत थे. साई किशोर ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों को भी ऐसा ही लगता है. तेज गेंदबाज कुछ ज्यादा ही थके हुए थे क्योंकि एक दिन यात्रा में चला जाता है. मुझे लगता है कि तीन दिन के अंतराल के कारण मैं ज्यादा ट्रेनिंग नहीं कर पाता.’मुंबई ने तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में शिकंजा कस लिया है. शार्दुल 109 रन बनाकर आउट हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका यह पहला शतक है.

Tags: BCCI, Ranji Trophy, Shardul thakur, Tamil nadu

shardul thakur, all rounder shardul thakur, shardul thakur on ranji schedeul, shardul thakur on busy ranji schedule, ranji trophy, ranji trophy 2024, ranji trophy schedule, ranji trophy season, mumbai vs tamil nadu, shardul thakur cricket stats, shardul thakur century, shardul thakur struggle story, shardul thakur wife name, shardul thakur wife, shardul thakur girl friend, shardul thakur cricket story, shardul thakur love story, shardul thakur blasts bcci, shardul thakur team india, shardul thakur first hundred first class

Source link

Loading