You are currently viewing 1 रन से ट्रिपल सेंचुरी चूके 2 बैटर, एक हुआ आउट तो दूसरा… 199 पर अटके….

1 रन से ट्रिपल सेंचुरी चूके 2 बैटर, एक हुआ आउट तो दूसरा… 199 पर अटके….

2024-04-12 10:03:05

नई दिल्‍ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक रन के अंतर से तिहरा शतक ‘मिस’ करने के दर्द को शब्‍दों में बयान करना मुश्किल है. टेस्‍ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में अब तक दो बैटर ही 299 के स्‍कोर पर पहुंचने के बावजूद तिहरे शतक से वंचित रहे हैं, इसमें से एक बैटर को पूरी टीम के आउट होने के कारण नाबाद पवेलियन लौटना पड़ा था जबकि दूसरा 299 रन के स्‍कोर पर आउट हुआ था.

ऑस्‍ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन 1932 में 299 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे जबकि न्‍यूजीलैंड के मार्टिन क्रो को 1992 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट में 299 के स्‍कोर पर विकेट गंवाना पड़ा था.

गर्लफ्रेंड संग जिस मैच को देखने गया उसी में मिल गया डेब्‍यू का मौका, IPL में भी खेल चुका

जब ब्रेडमैन एक रन से चूक गए थे तिहरा शतक

Martin Crowe, Don Bradman, Missed triple century by one run, Test cricket, मार्टिन क्रो, डॉन ब्रेडमैन, एक रन से तिहरा शतक चूके,तिहरा शतक

टेस्‍ट में 299 रन तक पहुंचने के बावजूद तिहरा शतक चूकने वाले पहले बैटर ऑस्‍ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (Donald Bradman) थे जिन्‍होंने वर्ष 1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में 23 चौकों की मदद से 299 रन बनाए थे और पूरी टीम के आउट होने के कारण नाबाद पवेलियन लौटे थे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई पारी 513 रनों पर समाप्‍त हुई. ब्रेडमैन ने 299* रन बनाए थे जबकि ओपनर बिल वुडफुल ने 82 रन. बिल पांसफोर्ड (5) के रूप में पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद ब्रेडमैन और वुडफुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 186 रन की साझेदारी हुई थी. दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी का स्‍कोर चार विकेट पर 302 रन था और ब्रेडमैन 170 तथा कीथ रिग 32 रन पर नाबाद थे.

टेस्‍ट के तीसरे दिन एक छोर से विकेट गिरते रहे जबकि इससे अविचलित ब्रेडमैन रन बनाते रहे. ऑस्‍ट्रेलिया के आठ विकेट 499 पर गिर गए थे और उत्‍सुकता यही थी कि डॉन तिहरा शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं. उन्‍होंने आखिरी विकेट के लिए पड थर्लो के साथ 14 रन जोड़े. इस समय ब्रेडमैन 299 रन तक पहुंच चुके थे. दुर्भाग्‍यवश 513 के स्‍कोर पर थर्लो रन आउट हो गए और ब्रेडमैन 299 पर नाबाद रह गए. पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को 205 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 274 रन पर ढेर हो गई. जीत के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को 70 रन का टारगेट मिला था जो टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था. वैसे 1932 के एडिलेड टेस्‍ट में 299 पर नाबाद रहने से पहले 1930 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रेडमैन तिहरा शतक बना चुके थे. बाद में 1934 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही ब्रेडमैन ने एक और तिहरा शतक बनाया.

जब ‘सरदारजी’ के गेटअप में घर से निकले सौरव गांगुली, जानें क्‍या था माजरा

मार्टिन क्रो 299 रन पर आउट होने वाले इकलौते बैटर
ब्रेडमैन के 299 रन पर ‘अटकने’ के बाद 58 साल बाद एक और बैटर टेस्‍ट क्रिकेट में एक अंक से तिहरा शतक चूका. यह बैटर थे न्‍यूजीलैंड के मार्टिन क्रो (Martin Crowe). 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्‍ट में मार्टिन दूसरी पारी में 299 के स्‍कोर पर आउट हुए. उन्‍हें नॉन रेगुलर बॉलर अर्जुन रणतुंगा की गेंद पर विकेटकीपर तिलकरत्‍ने ने कैच किया था. मार्टिन क्रो (स्‍वर्गीय) का यही टेस्‍ट में सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. मैच में न्‍यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 671 रन (पारी घोषित) बनाए थे जबकि श्रीलंका की पहली पारी 497 रन पर समाप्‍त हुई थी. ड्रॉ रहे इस टेस्‍ट में क्रो प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए थे.

वैसे,  मार्टिन क्रो के अलावा इंग्‍लैंड के एलिस्‍टर कुक (294), भारत के वीरेंद्र सहवाग (293), वेस्‍टइंडीज के विव रिचर्ड्स और रामनरेश सरवन (291-291 रन) और न्‍यूजीलैंड के रॉस टेलर (290) भी 290 से 300 के बीच के स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं.

समान स्‍कोर, आखिरी ओवर और छक्‍का..भारत-पाक के दो मैचों में कई बातें एक जैसी

12 बैटर 199 रन पर हो चुके आउट, इसमें भारत के दो प्‍लेयर
टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 12 बैटर 199 रन पर आउट हो चुके हैं. इसमें भारत के मोहम्‍मद अजहरुद्दीन व केएल राहुल शामिल और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्‍लेसी व डीन एल्‍गर शामिल हैं. खास बात यह है कि इन चारों बैटरों का टेस्‍ट करियर टॉप स्‍कोर 199 ही है और ये दोहरा शतक नहीं बना सके.अजहर, डुप्‍लेसी और एल्‍गर रिटायर हो चुके हैं लेकिन राहुल के पास 199 के इस ‘बैरियर’ को तोड़कर दोहरा शतक बनाने का मौका है. इन चार बैटरों के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज और सनथ जयसूर्या.पाकिस्‍तान के मुदस्‍सर नजर और यूनिस खान, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ, स्‍टीव स्मिथ और मैथ्‍यू इलियट तथा इंग्‍लैंड के इयान बेल भी 199 के स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं.

Tags: Cricket, Don bradman, Sir Don Bradman, Test cricket

Martin Crowe, Don Bradman, Missed triple century by one run, Test cricket, मार्टिन क्रो, डॉन ब्रेडमैन, एक रन से तिहरा शतक चूके

Source link

Loading