You are currently viewing रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बदला नाम, लोगो और जर्सी, जानिए अब क्या होगा नया…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बदला नाम, लोगो और जर्सी, जानिए अब क्या होगा नया…

2024-03-19 16:17:20

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले अपना नाम बदल लिया है. विराट कोहली, स्मृति मंधाना और फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी (RCB) के नए नाम, लोगो और जर्सी का अनावरण किया. फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने अपने नाम से बैंगलोर शब्द हटा दिया है. इसकी जगह बेंगलुरू शब्द जोड़ा गया है. इस तरह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) हो गया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में नाम बदलने वाली तीसरी टीम है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें भी अपना नाम बदल चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स का पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स है. पंजाब किंग्स का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब था. हालांकि, नाम बदलने के बावजूद ये दोनों टीमें कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकीं. अब देखना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के लिए नाम बदलना कितना शुभ होता है.

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, पहले 3 मैच नहीं खेलेगा विदेशी स्टार, क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया ‘खेल’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन 8 टीमों में से एक हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही हैं. 16 साल के आईपीएल के अपने सफर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली ने सबसे अधिक 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है. उन्होंने दो बार टीम को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके.

फाफ डू प्लेसी लगातार तीसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे. उनकी अगुवाई में आरसीबी ने 27 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 14 मैचों में जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दोनों ही नाम से उतरने वाली टीमों की कप्तानी करेंगे.

Tags: Indian premier league, IPL, IPL 2024, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

Royal Challengers Bangalore, Royal Challengers Bengaluru, RCB, Virat Kohli, CSKvRCB, RCB vs CSK, IPL 2024, IPL, Indian Premier League, Faf du Plessis, Glenn Maxwell, Smriti Mandhana, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, आरसीबी, Cricket, Cricket News, Royal Challengers Bangalore Squad, RCB Squad,

Source link

Loading