You are currently viewing भारतीय विकेटकीपर ने डेब्यू पर खेली जोरदार पारी, ऑस्ट्रेलिया का काम बिगाड़ा

भारतीय विकेटकीपर ने डेब्यू पर खेली जोरदार पारी, ऑस्ट्रेलिया का काम बिगाड़ा

2023-12-22 17:17:03

मुंबई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मात्र टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर रिचा घोष ने टेस्ट डेब्यू किया. मैच के दूसरे दिन जोरदार पारी खेल टीम को बढ़त दिलाया. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि गेंद के मुताबिक खेलने और समझदारी से बल्लेबाजी करने से मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने में मदद मिली. भारत ने दो दिन के खेल के बाद आस्ट्रेलिया पर पहली पारी के हिसाब से 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 219 रन के स्कोर के जवाब में दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट पर 376 रन बना लिये थे जिसमें पदार्पण करने वाली घोष ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 113 रन की साझेदारी निभाई. घोष ने वानखेड़े स्टेडियम में दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हम गेंद के हिसाब से खेलना चाहते थे. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद ऐसी होती जिस पर हम स्वीप शॉट लगा पाते तो हमने इस पर स्वीप शॉट लगाया, वर्ना हमने रक्षात्मक होने पर ध्यान लगाया. जब जेमिमा आई तो हमारा एकमात्र लक्ष्य भागीदारी बनाने का था कि इसे कैसे आगे बढ़ायें जिससे मुझे प्रेरणा मिली.’’

उन्होंने साथ ही कहा कि बचे हुए खेल में स्पिनरों की भूमिका अहम होने वाली है. घोष ने कहा, ‘‘हमने देखा कि कुछ गेंद नीची रह रही थी जबकि कुछ उछल रही थीं. अगर स्पिनरों को कुछ टर्न मिल जाता है तो बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो जायेगा. वर्ना पिच धीरे धीरे धीमी होती जायेगी’’

भारत के लिए चार बल्लेबाजों स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, घोष और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़े. घोष ने इस पर कहा, ‘‘जब स्मृति दी बल्लेबाजी कर रही थीं तो हमने इस बारे में चर्चा की थी कि पिच पर गेंद किस तरह उछाल लेगी. हमने एक या दो गेंद खेलकर उछाल समझने के लिए अपना समय लिया. ड्रेसिंग रूम में यह जानकारी साझा की गई और अगली बल्लेबाज को भी यह बताया गया.’’

Tags: India vs Australia, Richa Ghosh

india vs australia, ind vs aus women test, richa ghosh, richa ghosh test, richa ghosh test debut, richa ghosh news, richa ghosh stats

Source link

Loading