You are currently viewing ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच का बयान कहा- डेविड वॉर्नर महान नहीं है…

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच का बयान कहा- डेविड वॉर्नर महान नहीं है…

2024-01-09 10:48:47

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह अब बस टी20 क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे. उन्होंने कई दिन पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी. लेकिन क्या वॉर्नर को महान की श्रेणी में रखना सही होगा? इसका जवाब पूर्व कोच ने दिया है. उनका कहना है कि मैं वॉर्नर को महान की श्रेणी में देखना नहीं चाहता.

सेन ब्रेकफास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन से पूछा गया कि, क्या क्या वॉर्नर महान है? इसपर उन्होंने कहा,” मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए. 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले. 160 वनडे और 100 के करीब टी20 मैच खेले हैं. उनका औसत ठीक रहा है कि अलग अलग फॉर्मेट्स के अनुसार. उनका स्ट्राइक रेट भी बढ़िया रहा है.”

टीम इंडिया का लाडला अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित, बोले- लोगों की जिंदगी गुजर जाती है और…

जॉन बुकानन ने आगे कहा,” लेकिन महान की श्रेणी में आप उन्हें रखते हैं जो अपने करियर में कुछ अनोखा करते हैं. ऐसी चीजों में आपका ध्यान डॉन ब्रैडमेन, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न की तरफ जाता है. कुछ और खिलाड़ी हैं जो इसके काफी क्लोज हैं. लेकिन मैं वॉर्नर को इस को इस कैटेगरी में नहीं रखना चाहता हूं.”

टीम में सब ड्रिंक करते थे, लेकिन मुझे बदनाम किया गया… पूर्व क्रिकेटर का दावा

ओवरऑल करियर की बात करें तो वॉर्नर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अपने वनडे करियर में 161 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 33 फिफ्टी जबकि 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं. इस साल विश्व कप में भी डेविड वॉर्नर ने कमाल का प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 500 से ज्यादा रन ठोके थे. टेस्ट में उन्होंने 203 टेस्ट इनिंग्स में 8695 रन बनाए हैं.

Tags: Australia, David warner, John Buchanan

David Warner, David warner Great, David warner india, john Buchanan , john Buchanan on David warner Australia , David Warner News , David Warner Border Gavaskar Trophy , bgt 2024 , india vs australia , David warner career , David Warner stats , David warner century , David Warner India, john Buchanan career, australia

Source link

Loading