You are currently viewing विक्रांत मैसी की हीरोइन, कमाऊ फिल्मों की हैं गारंटी, 25 में से 15 फिल्में…

विक्रांत मैसी की हीरोइन, कमाऊ फिल्मों की हैं गारंटी, 25 में से 15 फिल्में…

2024-01-27 16:15:41

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस जिन्होंने करियर की शुरुआत ही ऐसी फिल्म से की जिसके बाद उनके सामने ऑफर्स की लाइन लग गई. बड़े सुपरस्टार के साथ डेब्यू करने का इस एक्ट्रेस को बड़ा फायदा मिला. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म भी बिना फीस लिए की थी. आज वह इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस.

एक्टिंग की दुनिया की वो टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. साल 2007 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से की थी. अपने करियर में वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बीते कुछ समय से तो वह सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्मों में ही नजर आ रही हैं. आज जिस तरह से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ फाड़ कमाई कर रही हैं वो साबित करती हैं कि एक्ट्रेस कमाई करने वाली फिल्मों की गारंटी बन चुकी हैं.

बॉबी देओल को देखते ही क्रेजी फैन खो बैठी आपा, पहले की सेल्फी की रिक्वेस्ट, फिर सरेआम एक्टर को कर लिया…

15 फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फाइटर के साथ दीपिका पादुकोण ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली 15 फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में उन्होंने अब तक 25 फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने जो फिल्में की उनमें 15 की कमाई 100 करोड़ के पार रही है. 2007 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. तभी से ही वह इंडस्ट्री पर छाई हुई है.

Padmaavat, Bajirao Mastani, Piku, Pathaan, Yeh jawaani hai deewani, Ram-leela, Chennai Express, Race 2, Housefull 2, Chhapaak, Fighter, Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Deepika Padukone Fighter, Figter Box Office collection, Deepika Padukone Shocking Story, Deepika Padukone Unknown Facts

अपने करियर में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर संग कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

फाइटर से भी मचा रही तहलका
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर में भी दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आ रही हैं. ‘फाइटर’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. अब तक उनकी इस फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.आगे भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में जो हिट फिल्में की हैं उनमें, ओम शांति ओम – 149.90 करोड़ रुपये, लव आज कल – 119.50 करोड़ रुपये, हाउसफुल- 114.25 करोड़ रुपये, कॉकटेल – 125.25 करोड़ रुपये, रेस 2- 161.50 करोड़ रुपये, ये जवानी है दीवानी – 295.65 करोड़ रुपये, चेन्नई एक्सप्रेस – 396 करोड़ रुपये, राम-लीला- 201.50 करोड़ रुपये, हैप्पी न्यू ईयर- 342.75 करोड़ रुपये, पीकू – 141.25 करोड़ रुपये, तमाशा- 136.65 करोड़ रुपये, बाजीराव मस्तानी – 356.25 करोड़ रुपये, पद्मावत – 546 करोड़ रुपये, पठान- 1040 करोड़ रुपये, फाइटर – 100 करोड़ रुपये अब तक. जैसी फिल्में उन्हें सुपरस्टार बनाती हैं.

Tags: Bollywood news, Deepika padukone

Fighter, Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Anil Kapoor, Siddharth Anand, fighter box office, fighter hit or flop, fighter news, hrithik roshan new movie, hrithik roshan deepika padukone, Deepika Padukone career, Deepika Padukone net worth, Deepika Padukone latest news, Deepika Padukone interview, Deepika Padukone struggle, Deepika Padukone age, Deepika Padukone struggle, Deepika Padukone news,Deepika Padukone, Deepika Padukone Net Worth, Deepika Beauty Brand,Fighter, Bollywood, Deepika Padukone, Deepika Padukone Networth, Deepika Padukone Luxury Life, Deepika Padukone Lifestyle, Deepika Padukone Fees, Deepika Padukone Car Collection, Deepika Padukone Personal Life, Padmaavat , Bajirao Mastani , Piku , Pathaan , Yeh jawaani hai deewani , Ram-leela , Chennai Express , Race 2 , Housefull 2 , Chhapaak,Deepika Padukone Movies, Deepika Padukone Movie Fighter, Fighter Box Office Collection,

Source link

Loading