You are currently viewing Video: विराट कोहली ने आजमाया अंग्रेजों का टोटका, अगली गेंद पर गिरा विकेट

Video: विराट कोहली ने आजमाया अंग्रेजों का टोटका, अगली गेंद पर गिरा विकेट

2023-12-27 17:12:36

नई दिल्ली. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में महज 245 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने डीन एल्गर के नाबाद 140 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन मैच खत्म होने के वक्त 5 विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया. भारत पर साउथ अफ्रीका के पास 11 रन की मामूली बढ़त है. टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने इस मैच के दौरान अंग्रेजों द्वारा आजमाए जाने वाले टोकटे को किया और अगली ही गेंद पर विकेट आया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट मैच में फिलहाल पीछे चल रही है. मैच के पहले दिन टॉस मेजबान टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने धारदार गेंदबाजी कर रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत 5 विकेट झटके. केएल राहुल ने शतक जमाते हुए भारत को 245 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.



विराट कोहली का टोटका आया काम
सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहला विकेट 11 रन पर हासिल कर लिया था. इसके बाद टोनी दी जॉर्जी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. यह जोड़ी भारत के लिए मुसीबत बन रही थी तभी विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो सबकी नजर में आ गया. उन्होंने स्टंप की गिल्लियों की अदला बदली की और अगली ही गेंद पर टोनी को जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा भारत को सफलता दिलाई.



अंग्रेज गेंदबाज का टोटका
विराट कोहली ने जो टोटका किया वो इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कई बार कर चुके हैं. जब कभी भी उनको विकेट नहीं मिलता था तो वह स्टंप पर लगी गिल्लियों को बदला करते थे. इससे उनको कई बार सफलता मिली थी. एशेज सीरीज के दौरान ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का इस टोटके के साथ आउट किया था. हालांकि लाबुशेन ने इसको लेकर अंपायर से शिकायत की थी लेकिन इसे किसी नियम का उल्लंघन नहीं माना.

Tags: India vs South Africa, Off The Field, Stuart Broad, Virat Kohli



Virat kohli viral Video, Stuart Broad, ashes series, Off The Field, Boxing Day Test, ind vs SA, India vs South Africa, Test series, Dean Elgar, Dean Elgar retirement, Dean Elgar retire, Dean Elgar century, Dean Elgar fifty, Dean Elgar, Boxing Day Test, Ind vs SA, Ind vs SA test, Ind vs SA boxing day test, KL Rahul hits century, KL Rahul batting, KL Rahul bad time, KL Rahul wicket keeping, KL Rahul sixes, KL Rahul ipl team, KL Rahul ipl money, KL Rahul wife, KL Rahul girl friend, KL Rahul test record, india vs south africa, india vs south africa test, test series

Source link

Loading