You are currently viewing PAK vs AUS: रोमांचक मोड़ पर बॉक्सिंग डे टेस्ट, जीवित है पाकिस्तान की उम्मीदें

PAK vs AUS: रोमांचक मोड़ पर बॉक्सिंग डे टेस्ट, जीवित है पाकिस्तान की उम्मीदें

2023-12-28 09:38:20

हाइलाइट्स

मिचेल मार्श और स्मिथ ने 153 रन की साझेदारी की
शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया को दिए शुरुआती झटके
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 241 रन की हो गई है

नई दिल्ली. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अभी पूरे 2 दिन का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त 241 रन की हो गई है. अभी उसके 4 विकेट सुरक्षित हैं. मेजबान टीम को पहली पारी में 54 रन की लीड मिली थी. युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दूसरी पारी में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को झटके पर झटका दिया था, उससे एक समय लगा कि कंगारू टीम मुश्किल में है लेकिन फिर मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में ला खड़ा किया. हालांकि पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं. शान मसूद की अगुआई वाली पाक टीम को चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के बचे चारों विकेट जल्दी चटकाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) ने अपनी दूसरी पारी में टॉप के 4 विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिए थे लेकिन स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के बीच 153 रन की साझेदारी की मदद से मेजबान ने गुरुवार को अहम बढ़त हासिल की. तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 187 रन बना लिए थे. मिचेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 50 रन के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने अगा खान के हाथों कैच कराया.

AUS vs PAK Test: बड़े सूरमाओं ने टेके घुटने, 1 खिलाड़ी ने अकेले गेंदबाजों का निकाला दम, बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज

एक ही दिल कितनी बार जीतोगे डेविड वॉर्नर… एमसीजी पर मिला फेयरवेल, कुछ यूं लूट ले गए महफिल

10वीं बार पैट कमिंस ने लिए 5 विकेट
इससे पहले कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढ़त दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहली पारी में 52 रन अतिरिक्त दिए थे.

नाथन लियोन ने 4 विकेट चटकाए
स्पिनर नाथन लियोन ने 73 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने हालांकि पारी के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लैबुशेन (पांच ) के विकेट लिए. लंच के समय तक उसके पास 60 रन की बढ़त थी. पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लिए और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कैच लपका. इसके बाद मार्श और स्मिथ ने पारी को संभाला.

Tags: Mitchell Marsh, Pakistan vs australia, Steve Smith

Boxing Day Test, steve smith, steve smith half century, Mitchell Marsh, Mitchell Marsh nervous ninties, Mitchell Marsh score 96 runs, Mitchell Marsh Half Century, Steve smith, Steve smith batting, shaheen afridi, pat cummins, nathan lyon, pat cummins bowling, pat cummins 5 wickets, david warner, usman khawaja, travis head, aus vs pak Test, australia vs pakistan, shan masood batting, abdullah shafiq opening, babar azam out, babar azam batting number, babar azam batting position, pakistan cricket team, Babar azam, mohammad rizwan, babar azam flop, mohammad rizwan batting, babar azam test record, babar azam in australia, mitchell marsh, mitchel marsh centurion test, pakistan vs australia, aus vs pak, australia vs pak, pakistan vs australia test, मिचेल मार्श, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

Source link

Loading