You are currently viewing KKRvDC: कोलकाता की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, रिंकू फ्लॉप, दिल्ली दर्द में…

KKRvDC: कोलकाता की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, रिंकू फ्लॉप, दिल्ली दर्द में…

2024-04-29 17:29:27

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया. केकेआर ने यह मुकाबला 21 गेंद बाकी रहते जीत लिया. कोलकाता की इस जीत से आईपीएल प्लेऑफ का गणित और साफ हो गया है. केकेआर ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बेहद मजबूत कर ली है. उसके आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक हो गए हैं. उससे ज्यादा अंक अब सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (16) के ही हैं. पॉइंट टेबल में 18 अंक प्लेऑफ खेलने की गारंटी है. राजस्थान और केकेआर जहां 18 अंक तक पहुंचने के करीब हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने सारे मैच जीतकर भी यहां तक नहीं पहुंच सकती है. उसके 11 मैच के बाद 10 अंक हैं. यानी अगर वह अपने बाकी बचे सारे मैच जीत ले तो भी उसके अधिकतम 16 अंक ही रहेंगे.

आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने पंत के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. केकेआर ने दिल्ली को पहला झटका मैच के दूसरे ही ओवर में दिया. इसके बाद तो दिल्ली के बैटर बस आते-जाते रहे. कुलदीप यादव (35) ने आखिरी ओवरों में संघर्ष कर टीम को दिल्ली कैपिटल्स को 153/9 के स्कोर तक पहुंचाया. कुलदीप अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. वैभव अरोड़ा दूसरे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए.

IPL में स्ट्राइक रेट 230 से ज्यादा, T20 वर्ल्ड कप में फिर भी मौका नहीं! ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने तूफानी शुरुआत की. खासकर फिल सॉल्ट ने यूं बैटिंग की, जैसे वे 10-12 ओवर में ही मैच खत्म करना चाह रहे हों. उन्होंने महज 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. फिल सॉल्ट ने एक छोर पर डटकर बैटिंग की और साथी ओपनर सुनील नरेन (15) के साथ 6.1 ओवर में 79 रन की साझेदारी की. सुनील नरेन सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. थोड़ी देर बाद फिल सॉल्ट भी आउट हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले 33 गेंद पर 68 रन बनाए.

रिंकू सिंह को प्रमोट किया गया
रिंकू सिंह को प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजा गया. केकेआर को उम्मीद रही होगी कि रिंकू तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को जल्दी जीत दिला देंगे. लेकिन रिंकू सिंह उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (33) और वेंकटश अय्यर (26) ने 57 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की.

प्लेऑफ के लिए 16 अंक जरूरी
आईपीएल के पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक की जरूरत रही है. यानी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे ना सिर्फ अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे. बल्कि टॉप-5 में काबिज टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी.

राजस्थान 16 अंक के साथ पहले नंबर पर
आईपीएल पॉइंट टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (12) की टीम है. चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. इन तीनों ही टीमों के दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10 अंक हैं. लेकिन चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की टीमें दो मामले में दिल्ली से बेहतर हैं. एक तो इन तीनों ही टीमों ने दिल्ली कैपिटल्स से 2-2 मैच कम खेले हैं. दूसरे इन तीनें का नेट रनरेट दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर है.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff, Kolkata Knight Riders

IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Delhi Capitals, Kuldeep Yadav, Varun Chakravarthy, Rishabh Pant, KKR vs DC, DC vs KKR, IPL Point Table, IPL Playoffs, IPL 2024 Playoff, IPL 2024 Points Table, IPL 2024 Playoff Scenario, KKR, IPL 2024 News, IPL Playoffs Scenario 2024, cricket news, hindi cricket news, hindi cricket news, cricket news, IPL, Indian Premier league, KKR vs DC Score, RAJASTHAN ROYALS, Kolkata Knight Riders Playoffs,

Source link

Loading