You are currently viewing BCCI Contract: श्रेयस-ईशान के बाद कुलदीप का आया नाम, पंड्या को किया गया Troll

BCCI Contract: श्रेयस-ईशान के बाद कुलदीप का आया नाम, पंड्या को किया गया Troll

2024-03-01 06:26:01

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर-ईशान किशन से कॉन्ट्रैक्ट छीने जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या के नाम पर भी बीसीसीआई (BCCI) को ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट (BCCI annual Contract) की लिस्ट जारी की थी. लेकिन 48 घंटे बाद भी इस पर बहस थमी नहीं है. क्रिकेटप्रेमी सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि जब हार्दिक (Hardik Pandya) सिर्फ वनडे-टी20 मैच में खेलते हैं और तो उन्हें ग्रेड ए क्यों दिया गया, जबकि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले कुलदीप यादव को बी ग्रेड में रखा गया है.

बीसीसीआई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 4 अलग-अलग ग्रेड या कैटेगरी में देता है. टॉप टियर ए प्लस कहलाता है, जिसमें सालाना 7 करोड़ रुपए का करार होता है. इसके बाद ग्रेड ए, बी और सी आते हैं. इनमें क्रमश: 5, 3 और 1 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ग्रेड बी में हैं, यानी उन्हें सालाना 3 करोड़ का अनुबंध मिला है. हार्दिक पंड्या को 5 करोड़ का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, उन्होंने इसमें ना खेलने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जाता है कि हार्दिक पंड्या और भारतीय टीम मैनेजमेंट में यह सहमति बन चुकी है कि इस ऑलराउंडर को सिर्फ वनडे और टी20 टीम में चुना जाएगा. इसकी वजह हार्दिक की फिटनेस है.

BCCI annual Contract, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Kuldeep Yadav, Indian Cricket Team, Team India, Cricket, Cricket news in Hindi,

दूसरी ओर, कुलदीप यादव इस समय भारत के नंबर-1 स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. चाइनामैन बॉलिंग करने वाले कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. वे भारतीय वनडे और टी20 टीम के भी नियमित सदस्य हैं.

BCCI annual Contract, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Kuldeep Yadav, Indian Cricket Team, Team India, Cricket, Cricket news in Hindi,

अगर हम एक जनवरी 2023 के बाद से अब तक का खेल देखें तो कुलदीप यादव ने भारत के लिए 43 खेले हैं. इनमें 30 वनडे, 10 टी20 और 3 टेस्ट मैच शामिल हैं. इसी दौरान हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए कुल 31 मैच खेले, जिनमें 20 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले. ओवरऑल बात करें तो कुलदीप ने भारत के लिए 103 वनडे, 35 टी20 और 11 टेस्ट मैच खेले हैं. हार्दिक ने भारत के लिए कुल 189 मैच खेले हैं. इनमें 11 टेस्ट, 86 वनडे और 92 टी20 मैच शामिल हैं. बता दें कि हार्दिक ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था.

Tags: BCCI, Hardik Pandya, Kuldeep Yadav

BCCI annual Contract, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Kuldeep Yadav, Indian Cricket Team, Team India, Cricket, Cricket news in Hindi, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, Annual Player Contracts for Team India, India vs England, IND vs ENG, Ishan Kishan Contract, Shreyas Iyer Contract, Hardik Pandya Contracts, BCCI Central Contracts, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, Hardik Pandya Trolled, BCCI, Indian Cricket board, 

Source link

Loading