You are currently viewing 110 KG के आजम खेल रहे टी20I, भारीभरकम ये क्रिकेटर भी मैदान पर दिखा चुके जलवा

110 KG के आजम खेल रहे टी20I, भारीभरकम ये क्रिकेटर भी मैदान पर दिखा चुके जलवा

2024-01-19 08:08:25

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) फिर चर्चाओं में हैं. यह भारीभरकम खिलाड़ी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (Pakistan Vs New Zealand T20I Series) के शुरुआती तीन मैचों में विकेटकीपर की हैसियत से खेला. खास बात यह है कि रेगुलर विकेटकीपर मो. रिजवान को बैटर के तौर पर मौका देते हुए आजम के लिए प्‍लेइंग XI में जगह बनाई गई. हालांकि आजम को पाकिस्‍तान टीम में फिर से ‘फिट’ करने की यह कोशिश अब तक नाकाम रही है और तीन मैचों में आजम 7.33 के साधारण औसत से 22 रन ही बना सके हैं.

करीब 110 किलो के आजम पहली नजर में कहीं से भी क्रिकेटर नहीं लगते. इसके बावजूद अब तक वे 7 टी20I खेल चुके हैं. पाकिस्‍तानी अवाम में यह धारणा आम है कि पूर्व कप्‍तान और रसूखदार क्रिकेटर मोइन के बेटे होने के कारण ही आजम को नेशनल टीम में स्‍थान मिलता है. अपने मोटापे के कारण आजम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार होते हैं और उन्‍हें ‘सिफारिशी खिलाड़ी’, ‘पोटैटो’ और ‘लड्डू’ कहकर पुकारा जाता है. वैसे पाकिस्‍तान सुपर लीग सहित विभिन्‍न टी20 लीग में वे कई तेज पारियां खेल चुके हैं और उनकी छवि चौके-छक्‍के लगाकर स्‍कोर को गति देने वाले बैटर की है. आजम से पहले भी कई भारीभरकम काया वाले प्‍लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. नजर डालते हैं इन प्रमुख ‘फैटी’ क्रिकेटरों पर..

145 किलो के वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल
30 साल के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) भीमकाय शरीर के कारण मैदान में अलग ही नजर आते हैं. छह फीट के कद व 145 किलो वजन वाला यह क्रिकेटर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी में माहिर है और वेस्‍टइंडीज टीम की ओर से 10 टेस्‍ट खेला है. टेस्‍ट क्रिकेट में कार्नवाल ने अब तक 18.64 के औसत से 261 रन बनाने के अलावा 37.60 के औसत से 35 विकेट लिए हैं. सितंबर 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ किंग्‍स्‍टन में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले रहकीम ने अपना आखिरी टेस्‍ट भी पिछले साल जुलाई में इसी टीम के खिलाफ खेला है. रहकीम ने 20 वर्ष की उम्र में ऑफ स्पिनर के तौर पर फर्स्‍ट क्‍लास करियर शुरू किया और बैटिंग को भी बेहतर बनाते हुए जल्‍द ही ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बना ली. वे अच्‍छे स्‍ट्राइक रेट से बैटिंग करने के लिए मशहूर हैं.

रहकीम से पहले उनके मामा विल्‍डेन कॉर्नवाल भी एंटीगा की ओर से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेल चुके हैं. रहकीम की बात करें तो 82 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में एक शतक व 17 अर्धशतक के साथ 2957 रन और 390 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

कुंबले-अश्विन-जडेजा, चहल-कुलदीप.. तेज गेंदबाजी से शुरुआत, फिर कैसे बने स्पिनर

127 किलो भार के ड्वेन लेवरॉक

Azam Khan, Rahkeem Cornwall, Dwayne Leverock, Arjuna Ranatunga, Inzamam-ul-Haq और Mohammad Shahzad जैसे कई मोटे क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखा चुके चमक

बरमूडा की ओर से खेले ड्वेन लेवरॉक (Dwayne Leverock) का अपनी टीम को वर्ल्‍डकप 2007 के लिए क्‍वालिफाई कराने में अहम योगदान रहा था. करीब 127 किलो भार वाले लेवरॉक वर्ल्‍डकप 2007 में न सिर्फ भारत के खिलाफ मैच में खेले थे बल्कि स्लिप में डाइव लगाते हुए रॉबिन उथप्‍पा का बेहतरीन कैच भी लपका था. बाएं हाथ के स्पिनर लेवरॉक ने वर्ष 2006 से 2009 के बीच बरमूडा के लिए 32 वनडे और 2 टी20I खेले. वनडे में उन्‍होंने 34 विकेट लिए जबक‍ि टी20I में कोई विकेट नहीं मिला. खिलाड़ी के लिहाज से वर्ल्‍डकप 2007 लेवरॉक के लिए साधारण ही रहा था और वे तीन मैचों में 10 रन बनाने के अलावा दो विकेट ही हासिल कर पाए थे.

गुरुद्वारे में गुजारी रातें, बना भारतीय कप्तान, चोट लगी तो सारे देश ने की दुआ

110 किलो के थे ऑस्‍ट्रेलिया के मार्क कॉसग्रोव

Fat Player in International cricket, Azam Khan, Pakistan Vs New Zealand, Rahkeem Cornwall, Dwayne Leverock, Arjuna Ranatunga, Inzamam-ul-Haq, Mohammad Shahzad, इंटरनेशनल क्रिकेट में मोटे खिलाड़ी, आजम खान, रहकीम कॉर्नवाल, ड्वेन लेवरॉक, अर्जुन रणतुंगा, मोहम्‍मद शहजाद, इंजमाम उल हक

ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेटर आमतौर पर बेहद फिट होते हैं लेकिन करीब 110 किलो के मार्क कॉसग्रोव (Mark Cosgrove) इसका अपवाद थे. बाएं हाथ के बैटर और मध्‍यम तेज गेंदबाज कॉसग्रोव ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 2006 में तीन ODI खेले और 37.33 के औसत से 112 रन बनाए. इस दौरान 74 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. कॉसग्रोव का इंटरनेशनल करियर भले ही छोटा रहा लेकिन डोमिस्टिक क्रिकेट में उन्‍हें काफी ऊंचा रेट किया जाता था.14 जून 1984 को जन्‍मे कॉसग्रेाव ने 18 वर्ष की कच्‍ची उम्र में फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया और 221 मैचों में 40.36 के बेहतरीन औसत से 14976 रन बनाए. इस दौरान 36 शतक लगाने के अलावा 52 विकेट भी उन्‍होंने हासिल किए. वर्ष 2005 में ब्रेडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी उन्‍हें घोषित किया गया था.

टीम इंडिया के वे मशहूर क्रिकेटर जिन्‍होंने खिलाड़ी को ही बनाया ‘लाइफ पार्टनर’

115 किलो के अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका को बनाया था वर्ल्‍ड चैंपियन

Fat Player in International cricket, Azam Khan, Pakistan Vs New Zealand, Rahkeem Cornwall, Dwayne Leverock, Arjuna Ranatunga, Inzamam-ul-Haq, Mohammad Shahzad, इंटरनेशनल क्रिकेट में मोटे खिलाड़ी, आजम खान, रहकीम कॉर्नवाल, ड्वेन लेवरॉक, अर्जुन रणतुंगा, मोहम्‍मद शहजाद, इंजमाम उल हक

भारी भरकम शरीर के अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga), 1996 की वर्ल्‍ड चैंपियन श्रीलंका टीम के कप्‍तान थे. करीब 115 किलो भार वाले रणतुंगा को ऐसे कप्‍तान के तौर पर याद किया जाता है जो जरूरत पड़ने पर सख्‍त निर्णय लेने से नहीं चूका. वर्ष 1995 की टेस्‍ट सीरीज के दौरान जब मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर ने जब मुरलीधरन की गेंदों को ‘नोबॉल’ घोषित किया तो विरोधस्‍वरूप रणतुंगा ने टीम के साथ मैदान छोड़ने में देर नहीं लगाई थी. रणतुंगा की छवि ऐसे कप्‍तान की थी जिसने श्रीलंका टीम को क्षमता का अहसास कराया और उसे वर्ल्‍ड क्रिकेट की स्‍थापित किया.

बाएं हाथ के बैटर और दाएं हाथ के मध्‍यम गति के बॉलर रणतुंगा ने 93 टेस्‍ट 35.69 के औसत से 5105 रन बनाए और 16 विकेट लिए. इसी तरह 269 वनडे में 35.84 के औसत से 7456 रन बनाने के अलावा 79 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. चतुर बैटर और कप्‍तान रणतुंगा ‘एनर्जी’ बचाने के लिए कई बार तो पैदल चलकर सिंगल लिया करते थे. वैसे क्रिकेट छोड़ने के बाद रणतुंगा ने अपना वजन काफी कम कर लिया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में आया ऐसा मौका जब पिता ने बेटे को दिया आउट, जानें मामला

110 किलो के थे इंग्‍लैंड के बैटर कॉलिन मिलबर्न
कॉलिन मिलबर्न (Colin Milburn) ने 1960 के दशक में इंग्‍लैंड के लिए 9 टेस्‍ट खेले और 46.71 के औसत से 654 रन बनाए जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल रहे. 110 किलोग्राम से अधिक वजन के ओपनर मिलबर्न का करियर अच्‍छा खासा चल रहा था लेकिन दुर्भाग्‍य से कार एक्‍सीडेंट में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई और दाएं हाथ के इस बैटर के टेस्‍ट करियर का असमय अंत हो गया. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में भी मिलबर्न ने 23 शतकों की मदद से 13 हजार से अधिक रन बनाए और मध्‍यम गति की बॉलिंग से 99 विकेट लिए.

इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके रिकॉर्ड के साथ वजन के मामले में भी ‘वजनदार’ अन्‍य प्‍लेयर

पाकिस्‍तान के इंजमाम उल हक: वजन करीब 100 किलो, 120 टेस्‍ट में 8830, 378 वनडे में 11739 और एक टी20I में 11 रन बनाए. पाकिस्‍तानी टीम की कप्‍तानी भी की.
अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद शहजाद : वजन करीब 102 किलो, विस्‍फोटक बैटर के तौर पर पहचान. 37 साल के विकेटकीपर बैटर शहजाद ने दो टेस्‍ट में 69, 84 वनडे में 2727 और 73 टी20I में 2048 रन बनाए हैं.
इंग्‍लैंड के माइक गैटिंग: वजन करीब 103 किलो. इंग्‍लैंड की कप्‍तानी भी कर चुके गैटिंग ने 79 टेस्‍ट में 4409 रन बनाए. 92 वनडे में 2095 रन उनके नाम दर्ज हैं.
न्‍यूजीलैंड के जेसी राइडर: करीब 100 किलो वजन के बाएं हाथ के बैटर राइडर ने 18 टेस्‍ट, 48 वनडे और 22 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 1269, वनडे में 1362 और टी20I में 457 रन बनाए. मध्‍यम तेज गेंदबाजी से टेस्‍ट में 5, वनडे में 13 और टी20 में दो विकेट भी लिए थे.
ऑस्‍ट्रेलिया के वारविक आर्मस्‍ट्रॉग: वजन करीब 104 किलो, वर्ष 1902 से 1921 के बीच ऑलराउंडर की हैसियत से 50 टेस्‍ट खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में छह शतक की मदद से 2863 रन बनाने के अलावा 87 विकेट भी हासिल किए.

Tags: Azam Khan, Inzamam ul haq, Pakistan vs New Zealand, Rahkeem cornwall

Fat Player in International cricket, Azam Khan, Pakistan Vs New Zealand, Rahkeem Cornwall, Dwayne Leverock, Arjuna Ranatunga, Inzamam-ul-Haq, Mohammad Shahzad, इंटरनेशनल क्रिकेट में मोटे खिलाड़ी, आजम खान, रहकीम कॉर्नवाल, ड्वेन लेवरॉक, अर्जुन रणतुंगा, मोहम्‍मद शहजाद, इंजमाम उल हक

Source link

Loading