You are currently viewing विराट ने खेली कप्तानी पारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा ताबड़तोड़ शतक

विराट ने खेली कप्तानी पारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा ताबड़तोड़ शतक

2024-01-14 09:10:10

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले अलग-अलग शहरों में खेले जा रहे हैं. ग्रुप स्टेज का 21वां मुकाबला झारखंड और महाराष्ट्र (Jharkhand vs Maharashtra) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट सिंह नाम के एक बल्लेबाज की ओर से शानदार शतक देखने को मिला. झारखंड की ओर से खेलते हुए विराट ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के मारे.

विराट सिंह झारखंड की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए झारखंड के कप्तान विराट ने कुल 171 गेंदों में कुल 108 रनों की पारी खेली. झारखंड की ओर से ओपनिंग करने उतरे कुमार देवब्रत और नजीम सिद्दीकी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और क्रमश: 31 और 27 रन बना सके. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए कुमार सूरज ने शानदार 83 रनों की पारी खेली.

जब सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर, कपिल देव और सहवाग को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था, फिर…

विराट सिंह और कुमार सूरज की शानदार पारी के बदौलत झारखंड की टीम पहली इनिंग में 403 रन बनाने में कामयाब रही. 75 ओवर तक महाराष्ट्र की टीम 289 रन बना चुकी है. उन्होंने कुल 3 विकेट गंवाए हैं. महाराष्ट्र की टीम फिलहाल 114 रनों से पीछे चल रही है. बता दें कि विराट सिंह ने 45 फर्स्ट क्लास मैच की 76 इनिंग में कुल 2463 रन बनाए हैं.

कौन हैं पैर से गेंदबाजी और गर्दन से बैटिंग करने वाले आमिर? सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, मिलने की इच्छा जताई

वहीं, 71 लिस्ट ए मैचों की 71 इनिंग में विराट ने 511 रन बनाए हैं. पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया गया था. झारखंड की ओर से वहां भी विराट सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेली. नंबर 3 पर उतरे बाएं हाथ के बैटर विराट ने महाराष्ट्र के खिलाफ 116 गेंद पर 123 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के जड़े थे. यानी कुल 20 बाउंड्री लगाई थी.

Tags: Ranji Trophy

Virat Singh , virat singh century, virat singh jharkhand, Virat kohli , Virat kohli century , Virat Singhs brilliant century , Virat Singhs brilliant century Jharkhand vs Maharashtra, Ranji trophy, ranji trophy news, ranji trophy updates, vijay hazare trophy, bcci ,virat singh vs maharastra, team india, cricket news, रणजी ट्रॉफी न्यूज, विराट सिंह

Source link

Loading