You are currently viewing टेस्ट सीरीज के बीच द्रविड़ के भविष्य पर हुआ फैसला,T20 विश्व कप में रहेंगे या..

टेस्ट सीरीज के बीच द्रविड़ के भविष्य पर हुआ फैसला,T20 विश्व कप में रहेंगे या..

2024-02-15 07:56:27

राजकोट. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का करार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बढ़ाया है. टूर्नामेंट के साथ ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसे बोर्ड की तरफ से बढ़ाने का फैसला लिया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे.

द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था. इसके बाद उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की.

शाह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ा. इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जो आखिर में आज संभव हुई. आप राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं. वह टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे.’’

शाह ने हालांकि संकेत दिए कि टी20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी. उन्होंने कहा,‘‘ जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा. अभी लगातार सीरीज हो रही हैं. वे पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज हुई और अब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. हमारी इस बीच कोई बातचीत नहीं हुई.’’

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Rahul Dravid, T20 World Cup

Rajkot, Rahul Dravid, India's head coach, T20 World Cup 2024, BCCI

Source link

Loading