You are currently viewing ईशान किशन के 'गायब' होने से BCCI ने लिया सबक, IPL में नहीं मिलेगी सीधे एंट्री!

ईशान किशन के 'गायब' होने से BCCI ने लिया सबक, IPL में नहीं मिलेगी सीधे एंट्री!

2024-02-14 03:53:53

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में उतरने के लिए रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों में खेलना अनिवार्य किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), ईशान किशन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं खेलने और सिर्फ आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करने के कारण यह बदलाव करने पर विचार कर रहा है. ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच से स्वदेश लौट आए थे और इसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह भी नहीं पता है.

25 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस रवैये से बीसीसीआई नाराज है. पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी ईशान किशन को 16 फरवरी से जमशेदपुर में राजस्थान के खिलाफ होने वाले झारखंड के अंतिम लीग मैच में खेलने का निर्देश दे चुके हैं. यही नहीं, इस बीच उन्हें मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में अभ्यास करते हुए देखा गया जबकि उनकी रणजी टीम झारखंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी.

भारत के युवा बैटर्स को फंसाने का प्लान, राजकोट में इंग्लैंड बदलेगा स्ट्रेटजी, Playing XI में दिग्गज की…

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बीसीसीआई के नीति निर्धारक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि कुछ खिलाड़ी लाल गेंद (फर्स्ट क्लास क्रिकेट) से नहीं खेलना चाहते हैं. खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोकने के लिए बोर्ड रणजी ट्रॉफी के तीन-चार मैच में खेलना अनिवार्य कर सकता है. अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो वह आईपीएल में नहीं खेल सकता है और यहां तक कि अगर उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया तो वह आईपीएल नीलामी में भाग नहीं ले सकते हैं.’

इस अधिकारी ने कहा, ‘राज्य इकाइयों का मानना है कि बीसीसीआई को इस संबंध में कुछ कड़े नियम बनाने चाहिए ताकि युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी को हेय दृष्टि से ना देखें.’ यह भी पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन ऐसे खिलाड़ियों से परेशान है जो फिट होने पर भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहते हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘हम हार्दिक पंड्या का मामला समझ सकते हैं क्योंकि उनका शरीर लाल गेंद की क्रिकेट के कार्यभार को सहन नहीं कर सकता. वह टेस्ट क्रिकेट के कार्यभार को नहीं झेल सकते हैं और उनका आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए फिट रहना भारत के लिए महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन कुछ अन्य युवा खिलाड़ी हैं जिनसे बात करने पर वह कहते हैं कि अभी वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इस चलन को किसी स्तर पर रोकना होगा.’

Tags: BCCI, IPL, Ishan kishan, Ranji Trophy

Ishan kishan, Ishan kishan controversy, Ishan kishan IPL, Ishan kishan Ranji Trophy, Ishan kishan Team India, Ishan kishan Age, Ranji Trophy, Ranji Trophy 2024, IPL, BCCI, Indian Premier league, Cricket, Cricket news in India, ईशान किशन

Source link

Loading