You are currently viewing 1965 में आई पहली मल्टीस्टारर, सुनील दत्त-बलराज साहनी ने मचाया था तहलका

1965 में आई पहली मल्टीस्टारर, सुनील दत्त-बलराज साहनी ने मचाया था तहलका

2024-02-07 13:33:08

नई दिल्ली. साल 1965 में आई वो फिल्म साल जब दर्शकों को पहली बार एक ही फिल्म में अपने कई चहीते स्टार देखने को मिले थे. एक टिकट में अपनी कई स्टार्स को एक ही पर्दे पर देखने का दर्शकों ने फायदा भी खूब उठाया. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. 50 हफ्तों तक ये फिल्म सिनेमाघरों से नहीं उतरी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की इस पहली मल्टीस्टारर फिल्म का नाम क्या है?

1965 में इस पहली मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी का ट्रिगर प्वाइंट ही भूकंप रहा. भूकंप में हुई तबाही से बिछड़े परिवार के क्लाइमेक्स में मिलने की कहानी को उस दौर में लोगों ने काफी पसंद किया था. बिछड़ने और मिलने का फॉर्मूला किसी फिल्म में इससे पहले अशोक कुमार की फिल्म ‘किस्मत’ में ही दिखा था लेकिन निर्देशक यश चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म को एक अनोख ढंग में पेश किया और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीता.

न सनी, न बॉबी देओल, धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इस एक्टर में दिखती है अपनी छवि, फैंस का चहीता है ये सुपरस्टार

ये थी पहली मल्टीस्टारर सुपरहिट फिल्म
बलराज साहनी, सुनील दत्त, साधना, राजकुमार, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, अचला सचदेव, रहमान, मदन पुरी, मनमोहन कृष्ण, लीला चिटनिस, जीवन, सुरेंद्र नाथ, सुमति गुप्ते, शशिकला, हरि शिवदासानी, मोतीलाल, मुबारक, जगदीश राज, सुरेंद्र राही और बद्री प्रसाद. इतने सारे सितारों से सजी साल 1965 में आई इस फिल्म का नाम था ‘वक्त’. निर्देशक यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में राजकुमार ने जो किरदार निभाया था वो पहले धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था.

50 हफ्ते तक सिनेमाघरों से नहीं हटी फिल्म
उस दौर की इस सुपरहिट फिल्म ने अपने बजट से पांच गुणा कमाई कर मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. इस फिल्म में हर स्टार के किरदार की अपनी एक अपनी अहमियत रही. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. खासतौर पर सुनील दत्त और बलराज साहनी ने इस फिल्म में अपने किरदार से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में लगातार 50 हफ्ते तक चलने वाली फिल्म साबित हुई थी.

बता दें कि इस फिल्म को तीन फिल्मफेयर अवार्ड मिले, एक तो बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला यश चोपड़ा को, दूसरा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड मिला राज कुमार को और तीसरा बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवार्ड मिला बी आर चोपड़ा व यश चोपड़ा के भाई धर्म चोपड़ा को. इतना ही नहीं इनके अलावा ‘वक्त’ को बेस्ट फिल्म का और साधना को बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमीनेशन भी मिला था.

Tags: Entertainment Special, Sunil dutt

Waqt, waqt release date, waqt review, waqt movie 1965, sunil dutt, raj kumar, sharmila tagore, waqt movie, Balraj Sahni, Balraj Sahni dedication, Lived with farmers, entertainment news, Balraj Sahni, Balraj Sahni career, Balraj Sahni lifestyle, Balraj Sahni latest news, Balraj Sahni struggle, Balraj Sahni life, Balraj Sahni death,sunil dutt yaadein , yaadein film guinness book , sunil dutt , sunil dutt yaadein film , yaadein film only one actor , When sunil dutt became director producer and actor of his own film , sunil dutt , sunil dutt career , sunil dutt age , sunil dutt blockbuster , sunil dutt latest news , sunil dutt net worth , sunil dutt struggle , sunil dutt debut movie , sunil dutt and dilip kumar , sunil dutt house, First Indian Film With Only One Actor , indian film with only 1 actor , 1st feature film with only 1 actor, वक्त, राजकुमार, सुनील दत्त, शर्मिला टैगोर

Source link

Loading