You are currently viewing 1 बच्चे के बाप हैं दिलजीत, किस डर से छुपा रहे पत्नी का नाम? ऐमी विर्क ने बताया

1 बच्चे के बाप हैं दिलजीत, किस डर से छुपा रहे पत्नी का नाम? ऐमी विर्क ने बताया

2024-06-13 13:26:58

04

(फोटो साभार : Instagram@diljitdosanjh)

ऐमी विर्क तर्क के साथ अपनी बात रखते हैं, ‘आज वे कहीं भी घूम सकते हैं. कोई नहीं जानता कि वे ऐमी या दिलजीत का परिवार है. अगर लोगों को पता चल गया, तो वे मुसीबत से घिर जाएंगे. हम ऐसे पेशे में हैं, जहां हमारे सिर्फ फैन ही नहीं होते, कई समस्याएं भी होती हैं. किसी तरह की कोई दुश्मनी भी हो सकती है. परिवार को इसका खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए. आज वे मार्केट या कहीं भी जा सकते हैं, कोई ध्यान देने वाला नहीं है. अगर लोगों को पता चल गया, तो उन्हें टारगेट किया जा सकता है.’ (फोटो साभार : Instagram@diljitdosanjh)

Diljit Dosanjh, Diljit Dosanjh news, Ammy Virk On Diljit Dosanjh marriage, Diljit Dosanjh marriage, Diljit Dosanjh wife, Diljit Dosanjh children, Diljit Dosanjh kids, Diljit Dosanjh son, Diljit Dosanjh affairs, Diljit Dosanjh wedding photo, Diljit Dosanjh songs, Diljit Dosanjh movies, exclusive, Ammy Virk news, दिलजीत दोसांझ, दिलजीत दोसांझ न्यूज, दिलजीत दोसांझ मूवीज

Source link

Loading