You are currently viewing माधुरी दीक्षि‍त कुछ ऐसे बनाती हैं अपने घर में चाय, बताई अपनी सीक्रेट रेसिपी

माधुरी दीक्षि‍त कुछ ऐसे बनाती हैं अपने घर में चाय, बताई अपनी सीक्रेट रेसिपी

2024-03-08 00:57:29

Madhuri Dixit’s Masala chai recipe: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की उम्र भले ही 56 साल हो, लेकिन अब भी उनकी एक मुस्‍कुराहट के लाखों दीवाने हैं. अपने डांस और गजब के एक्‍सप्रेशन से एक्‍ट्रेस ने हमेशा ही द‍िल जीत है. माधुरी की फिल्‍मों से लेकर उनके डांसिंग स्‍क‍िल तक, बहुत सारी चीज हैं जो आपको पसंद होंगी और आप उनके बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित की स्‍पेशल चाय की रेस‍िपी क्‍या है? माधुरी को चाय काफी पसंद है और हर घर की तरह ही माधुरी के घर की चाय भी कुछ अलग है. आइए आज आपको बताते हैं कि माधुरी दीक्षित कैसी चाय पीना पसंद करती हैं.

फिल्‍म ‘तेजाब’ से अपने फिल्‍मी करियर के सफर की शुरुआत करने वाली माधुरी अपने स्‍क‍िन से लेकर अपनी फिटनेस तक, हर चीज का पूरा ध्‍यान रखती हैं. लेकिन चाय एक ऐसी चीज है, जो माधुरी को भी काफी पसंद है. कुछ समय पहले माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने बेटे को अपनी मसाला चाय न केवल बनाना स‍िखाया बल्‍कि उसके कुछ सीक्रेट्स भी शेयर क‍िए. अपने बेटे को चाय स‍िखाने का ये व्‍लॉग माधुरी के पति डॉ. श्री राम नेने ने अपने यूट्यूब पर शेयर क‍िया है. तो आइए आपको बताते हैं कि क्‍या है माधुरी दीक्षित की स्‍पेश मसाला चाय रेस‍िपी.

Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Masala chai recipe, Perfect Tea Recipe, how to make Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit ne banai chai, Madhuri Dixit ne banai adrak wali chai, Madhuri Dixit ne banaye pyaaj ke bhajiye, Madhuri Dixit age, Madhuri Dixit husband

माधुरी ने अपनी चाय में काली म‍िर्च भी डाली है.

सामग्री:
चाय पत्ति – 2 चम्‍मच
चीनी – 2 चम्‍मच
दूध – एक कप
काली म‍िर्च – 4
इलायची – 4
लॉंग – 4
एक टुकड़ा अदरक कुटी हुई

माधुरी ने अपने बेटे को अपनी ये सीक्रेट चाय बनानी स‍िखाई. सबसे पहले उन्‍होंने एक पतीले में पानी गर्म होने रख द‍िया. अब इमामदस्‍ते में 4 इलायची, 4 लॉंग और 4 काली म‍िर्च को कूट लि‍या. अब जब पानी में उबाल आ गया तो माधुरी ने अपने बेटे से ये कुटी हुई सामग्री पानी में डालने को दी. इसके बाद उन्‍होंने इसी पानी में अदरक को भी डालकर उबाला. माधुरी ने बताया कि पानी में इन चीजों का फ्लेवर आ जाए, इसल‍िए कम से कम 2 म‍िनट तक चाय को उबालें. अब इसमें 2 चम्‍मच पत्ति डालें. एक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्‍हें अपनी चाय थोड़ी स्‍ट्रॉंग पसंद है, इसल‍िए वो पत्त‍ि ज्‍यादा डालती हैं. अब पत्त‍ि के उबलने के बाद आप इसमें दूध डालें. माधुरी ने बताया कि अगर आप अपनी चाय ब‍िलकुल हॉट चाहते हैं तो उबला हुआ दूध डालें. बस अब इस चाय को उबलने दें. बन गई आपकी स्‍पेशल मसाला चाय.

Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Masala chai recipe, Perfect Tea Recipe, how to make Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit ne banai chai

माधुरी को अपनी चाय स्‍ट्रॉन्‍ग पसंद है.

बता दें कि माधुरी दीक्ष‍ित इन द‍िनों कलर्स के शो ‘डांस दीवाने 2’ में जज बनी नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्‍टर सुनील शेट्टी भी जज बने नजर आ रहे हैं.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Madhuri dixit

Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit, Madhuri Dixit tea recipe, Madhuri Dixit Masala chai recipe, how to make Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit ne banai chai, Madhuri Dixit ne banai adrak wali chai, Madhuri Dixit ne banaye pyaaj ke bhajiye, Madhuri Dixit age, Madhuri Dixit husband, pati ke liye Madhuri Dixit ne banai chai, masala Chai, how to make Perfect Tea Recipe student, Dance deewane 2, Madhuri Dixit ki chai ki recipe, 4 Tips for Perfect Tea, badhia chai kaise banaye, kaise banaye achi chai, chai recipe, tea recipe, chai tea recipe, adrak wali chai, adrak wali chai recipe, indian chai, doodh chai, milk tea recipe, adrak chai recipe, adrak elaichi chai recipe, adrak ki chai, adrak masala chai recipe, tea recipes at home, Daily Health and lifestyle tips, Lifestyle news today, trending lifestyle news, Lifestyle and relationship tips

Source link

Loading