You are currently viewing IPL 2024: प्लेऑफ के और करीब पहुंची सीएसके, ऋतुराज की कप्तानी पारी

IPL 2024: प्लेऑफ के और करीब पहुंची सीएसके, ऋतुराज की कप्तानी पारी

2024-04-28 18:03:09

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को खामोश कर आईपीएल 2024 में एक और मुकाबला जीत लिया है. सुपरकिंग्स ने रविवार को जबरदस्त फॉर्म में चल रही एसआरएच को 78 रन से करारी शिकस्त दी. चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली. सीएसके की यह टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है. इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया. दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. मेजबान टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. इस जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल पॉइंट टेबल में 10 अंक हो गए हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग की. मेजबान सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए. इसमें सबसे अधिक योगदान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) का रहा. ऋतुराज ने 54 गेंद की इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए.

Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2024, Ruturaj gaikwad, Sunrisers Hyderabad

IPL 2024, Chennai Super Kings, Ruturaj Gaikwad Century, Ruturaj Gaikwad, CSK vs SRH, Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings Play offs, IPL Playoffs, SRH, IPL, Indian Premier league, RCB, CSK, SRH, Tushar Deshpande, IPL Point Table, IPL 2024 Point Table, Daryl Mitchell, Daryl Mitchell 5 Catch, Cricket, T20 Cricket, Royal Challengers Bengaluru,

Source link

Loading