You are currently viewing IPL: युजी ने रहमान से छीना पर्पल कैप, अर्शदीप दे रहे चैलेंज, बुमराह पिछड़े

IPL: युजी ने रहमान से छीना पर्पल कैप, अर्शदीप दे रहे चैलेंज, बुमराह पिछड़े

2024-04-11 00:37:03

नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 के पर्पल कैप की रेस में बाजी मार ली है. राजस्थान रॉयल्स के इस लेग स्पिनर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अपने विकेटों की संख्या 10 पहुंचा दी है. युजवेंद्र चहल ने इसके साथ ही आईपीएल 2024 के पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम कर ली है.

आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मैच में दो विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 4-0-43-2 रहा.

IPL 2024: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि

युजवेंद्र चहल से पहले पर्पल कैप चेन्नई सुपरकिंग्स के पेसर मुस्तफिजुर रहमान के नाम थी. बांग्लादेशी रहमान ने 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं. पर्पल कैप की रेस में रहमान अब दूसरे नंबर पर छूट गए हैं. अर्शदीप सिंह और मोहित शर्मा भी इस रेस में मजबूती से मौजूद हैं. इन दोनों पेसर्स ने 8-8 विकेट झटके हैं.

पर्पल कैप की इस रेस में भारत के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह 20वें नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैच में 5 विकेट झटके हैं. वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल ने भी 5-5 विकेट झटके हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण पर्पल कैप की रेस में बुमराह से आगे हैं.

विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 316 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. 22 साल के रियान पराग, किंग कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 261 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 255 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उनके बाद संजू सैमसन और बी साई सुदर्शन हैं.

Tags: IPL 2024, Orange Cap, Purple Cap, Yuzvendra Chahal

IPL 2024, Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal Purple Cap, Virat Kohli, Virat Kohli Orange Cap, IPL 2024 Orange Cap, IPL 2024 Purple Cap, Purple Cap IPL 2024, Arshdeep Singh, Mohit Sharma, Indian Premier League, IPL, Cricket, Cricket News, T20 Cricket, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, RR vs GT, Riyan Parag, Mustafizur Rahman,

Source link

Loading