You are currently viewing हार से बौखलाए पोंटिंग, कप्तान से गेंदबाज तक को फटकारा, ऐसा नहीं चलने दूंगा…

हार से बौखलाए पोंटिंग, कप्तान से गेंदबाज तक को फटकारा, ऐसा नहीं चलने दूंगा…

2024-04-04 10:50:34

विशाखापत्तनम. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बुधवार 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिली हार से हर कोई हैरान है. टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राडर्स से 106 रन से मिली हार को अस्वीकार्य और निराशाजनक बताया. उन्होंने टीम के कप्तान ऋषभ पंत समेत तमाम गेंदबाजों की जमकर लताड़ा और पूरी टीम को फटकार लगाई है.

टॉस जीतकर इस दिल्ली के खिलाफ मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम के प्रमुख स्पिनर सुनील नरेन से गौतम गंभीर ने फिर से ओपनिंग कराई और उन्होंने आकर 39 गेंद पर 85 रन की पारी खेल डाली. कोलकाता ने शुरुआती 11 ओवर में 150 रन ठोक डाले. डेब्यू करने उतरे अंगक्रिश रघुवंशी ने भी तेज अर्धशतक जमाया. आखिर में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की पारी की बदौलत टीम 272 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले केकेआर को सात विकेट पर 272 रन बनाने दिए और बाद में पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई. पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अभी इसकी समीक्षा करना मुश्किल है. पहले हाफ में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत निराश हूं. इतने रन देना समझ से परे है. हमने 17 वाइड गेंद डाली और अपने ओवर पूरे करने में दो घंटे लगे. नतीजा हम फिर दो ओवर पीछे रह गए जिसके मायने है कि आखिरी दो ओवर डालने वालों को सर्कल के बाद चार ही फील्डर मिले.’’

कोलकाता के खिलाफ रसिक सलाम ने 3 ओवर में 47 रन दिए जबकि एनरिच नॉर्खिया ने 4 ओवर के बाद 59 रन खर्च कर डाले. ईशांत शर्मा ने 3 ओवर करने के बाद 43 रन लुटाए. उन्होंने कहा ,‘‘ मैच में बहुत कुछ हुआ जो अस्वीकार्य है. हम टीम के भीतर इस पर बात करेंगे और जल्दी ही इसमें सुधार करेंगे. खुलकर अच्छी बातचीत होना जरूरी है. गेंदबाजी, फील्ड प्लेसमेंट सभी पर बात करनी होगी.’’

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Ricky ponting

ricky ponting, Kolkata Knight Riders, IPL Points table, ipl 2024, Sunil Narine, Sunil Narine fifty, Andre Russell, Andre Russell sixes, rinku singh, Sunil Narine batting, Sunil Narine sixes, ipl 2024, Kolkata Knight Riders, Delhi capitals, Rajasthan royals, mumbai indians

Source link

Loading