You are currently viewing हार्दिक-पंत होंगे आमने सामने, हेड टू हेड में कौन आगे, देखें संभावित XI

हार्दिक-पंत होंगे आमने सामने, हेड टू हेड में कौन आगे, देखें संभावित XI

2024-04-27 05:18:07

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज (27 अप्रैल) को 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में अब तक 34 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने 34 में से 19 मुकाबलों में बाजी मारी है. तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 13 बार जीत हासिल की है. एक भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच है. इससे पहले जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो वहां मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी.

आपसे ये उम्मीद नहीं थी… विराट कोहली पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- मिडिल ओवर्स में…

दोनों टीमों की संभावित XI:

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI – पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.

मुंबई इंडियंस की संभावित XI- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह.

Tags: Delhi Capitals, Hardik Pandya, Mumbai indians, Rishabh Pant

Mi vs Dc , Mumbai vs Delhi , IPL , IPL 2024 , MI vs DC , Wankhede stadium , Mumbai Indians vs Delhi Capitals , MI vs DC Match Prediction , Wankhede stadium pitch report , Sports News, mi vs dc, rohit sharma, rishabh pant, hardik pandya, jasprit bumrah, cricket news, hindi cricket news

Source link

Loading