You are currently viewing हार्दिक काम पर ध्यान दें, कुछ कर नहीं सकते, विवाद पर मुंबई के गेंदबाज का बयान

हार्दिक काम पर ध्यान दें, कुछ कर नहीं सकते, विवाद पर मुंबई के गेंदबाज का बयान

2024-03-31 15:18:03

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या को लेकर काफी बातें की जा चुकी है. शुरुआती दो मुकाबले में टीम को मिली हार से ज्यादा उनके साथ चल रहे फैंस के विवाद पर चर्चा की जा रही है. इस सीजन में रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है. फैंस को यह बात पसंद नहीं आई और इसी वजह से मैदान में अजब गजब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि टीम के जीतने के बाद हालात सुधर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आप इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे दर्शक हैं और वे जो करते हैं, वे हमारे नियंत्रण में नहीं होता इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते कि वे क्या कर रहे हैं. हार्दिक सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगा रहा है, वह दर्शकों के बर्ताव से चिंतित नहीं है और एक बार हम जीतने लगेंगे तो चीजें पूरी तरह अलग हो जायेंगी.’’

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद और हैदराबाद में दर्शकों की हूटिंग का शिकार होने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान पर प्रतिक्रिया दी है. अपने पूर्व साथी हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा.
बोल्ट ने कहा, ‘‘आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसका सामना करना होता है. आपको इस पर ध्यान नहीं देकर अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा। लेकिन यह कहने जितना आसान नहीं है.’’

बोल्ट ने पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि यह अंत में खत्म हो जायेगा. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘इस देश में बहुत सारे उत्साही प्रशंसक हैं और विशेष रूप से हार्दिक के बारे में बात करूं तो वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक है. मुझे नहीं लगता कि हूटिंग बहुत लंबे समय तक रहेगी. मुझे भरोसा है कि वह उन लोगों में से एक है जो अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.’’

Tags: Hardik Pandya, Mumbai indians, Piyush Chawla, Rohit sharma, Trent Boult

IPL 2024, piyush chawla, Hardik pandya, Trent Boult, Mumbai Indians, rajasthan royals, rr vs mi, rohit sharma

Source link

Loading