You are currently viewing भारतीय उपकप्‍तान हार्दिक पंड्या की पाकिस्‍तान को ललकार, बोले- हम शिकार करेंगे

भारतीय उपकप्‍तान हार्दिक पंड्या की पाकिस्‍तान को ललकार, बोले- हम शिकार करेंगे

2024-06-06 14:13:01

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने भारत की जीत की हुंकार भरी. टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्‍तान से टी20 मैच खेलेगी.भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच केवल आईसीसी इवेंट में ही होते हैं.

नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाला टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच जैसे-जैसे पास आ रहा है, फैन्‍स के साथ-साथ दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की धड़कने भी तेज होती जा रही हैं. भारतीय टीम के उपकप्‍तान हार्दिक पंड्या ने खुल्‍लम खुल्‍ला इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी टीम इस मैच के दौरान पाकिस्‍तान का शिकार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए गए हार्दिक पंड्या के इंटरव्‍यू में वो यही दावा कर रहे हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में 9 जून रात आठ बजे से खेला जाना है.

हार्दिक पंड्या ने इस इंटरव्‍यू के दौरान कहा, ‘भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच हमेशा से ही काफी एक्‍साइटिंग रहा है. काफी ज्‍यादा चीयर और बज रहता है. काफी ज्‍यादा इमोशन्‍स और एक्‍साइटमेंट हमारी तरफ से भी रहता है. हमसे 10 गुना ज्‍यादा एक्‍साइटमेंट उन फैन्‍स में दिखता है, जो घर में बैठकर मैच देख रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले जब हम होटल में भी होते हैं, तब यह महसूस करने लगते हैं कि पाकिस्‍तान से मैच है. हम इस मैच (भारत-पाकिस्‍तान) की तरफ देख रहे हैं. उम्‍मीद करता हूं कि इस मैच के दौरान हम काफी डिसिप्लिन में रहेंगे और टीम के तौर पर हमारा एक ही लक्ष्‍य रहेगा कि हम उनका शिकार कर पाएं. अगर हम ऐसा कर पाए तो यह हमारे लिए एक और अच्‍छे दिन की तरह होगा.’

यह भी पढ़ें:- रोहित भूल कर भी इन 5 पाक क्रिकेटर्स को हल्‍के में लेने की नहीं करेंगे गलती, पहले भी खा चुके हैं धोखा

हार्दिक पंड्या 30 साल की उम्र में 16 के मुकाबले…
भारत-आयरलैंड मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्‍यादा तीन विकेट भी अपने नाम किए। इसपर हार्दिक ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अच्‍छे नोट पर मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत की है. क्‍योंकि एक बार जब टूर्नामेंट शुरू हो जाता है तो फिर वो चलता रहता है. अच्‍छा है कि जब आप मेहनत करते हैं और आपको थोड़ी कामयाबी मिल भी जाती है। जो लोग मेहनत करते हैं उनके लिए चीजें सटीक जगह पर बैठती हैं. जाओ और खुद के साथ समय बिताओ और खुद को पहचानों. खुद को बैक करो क्‍योंकि हार्दिक 30 के उम्र में ज्‍यादा आसान है 16 की उम्र के मुकाबले. उन दिनों के मुकाबले ये दिन काफी बेहतर है.’

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, India Vs Pakistan

India vs Pakistan, IND vs PAK, Hardik Pandya, Team India, T20 World Cup 2024, Cricket News, INd vs PAK, IND vs PAK match Timing, IND vs PAK T20I, हार्दिक पंड्या, भारत बनाम पाकिस्‍तान,

Source link

Loading