You are currently viewing बल्ले ने दिया धोखा… फिर भी रोहित बना गए रिकॉर्ड, धोनी के बराबर पहुंचे

बल्ले ने दिया धोखा… फिर भी रोहित बना गए रिकॉर्ड, धोनी के बराबर पहुंचे

2024-01-14 17:12:09

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. दोनों टीमों के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. रोहित लगातार दूसरे मैच में बल्ले से नाकाम रहे. 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरने वाले रोहित मोहाली के बाद इंदौर में भी खाता नहीं खोल पाए. हालांकि इस दौरान टीम लगातार मैच जीतने में सफल रही. बतौर कप्तान रोहित ने दिग्गज एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड कर बराबरी कर ली है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  बतौर कप्तान 53 टी20 मैचों में यह 41वीं जीत है. दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी करते हुए भारत को 41 मैचों में जीत दिलाई है. रोहित बेंगलुरु में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी20 मैच को जीतकर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं.

IND vs AFG 2nd T20 Highlights: शिवम दुबे- जायसवाल के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, भारत 15.4 ओवर के बाद 173/4

‘टीम इंडिया में मेरी जगह सिर्फ रिंकू सिंह ले सकते हैं…’ छोटे कद के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए युवराज सिंह

36 वर्षीय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह 12वीं टी20 सीरीज जीत है. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ज्वॉइंट रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित 12वीं बार डक हुए. रोहित से पहले रवांडा के काबरे केविन कराकोज और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन 12 बार शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं.

Tags: IND vs AFG, Ms dhoni, Rohit sharma

Rohit Sharma, ms dhoni, ind vs afg, india vs afghanistan t20 series, rohit sharma equals ms dhoni record, rohit sharma wins 41 t20i as a captain, rohit sharma t20 captaincy record, rohit sharma latest news, rohit sharma consecutive ducks, rohit sharma dismissed zero consecutive t20, रोहित शर्मा, एमएस धोनी

Source link

Loading