You are currently viewing पोस्‍टमैन, स्‍कूटर, टुग्‍गा, गुलडोजर और प्रेसीडेंट.. क्रिकेटरों के अजीब निकनेम

पोस्‍टमैन, स्‍कूटर, टुग्‍गा, गुलडोजर और प्रेसीडेंट.. क्रिकेटरों के अजीब निकनेम

2024-01-22 02:52:47

नई दिल्‍ली. किसी भी शख्‍स का आमतौर पर एक ‘पेटनेम’ होता है, जिससे घर में या दोस्‍तों के बीच उसे पुकारा जाता है. क्रिकेट या खेलों की दुनिया इससे अलग नहीं हैं. इसमें भी कई बार मशहूर प्‍लेयर्स को साथी या फैंस निकनेम से पुकारते हैं. कई प्‍लेयर्स के तो शॉर्टनेम इतने लोकप्रिय हो जाते हैं कि इन्‍हें इसी नाम से पुकारा जाने लगता है. उदाहरण के तौर पर वेस्‍टइंडीज में जन्‍मे और भारत के लिए क्रिकेट खेले रॉबिन सिंह का असल नाम रबिंद्र रामनारायण सिंह है लेकिन उन्‍हें रॉबिन सिंह के नाम से पहचाना जाता है. इसी तरह ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ (Steven Smith) और स्‍टीफन वॉ (Stephen Waugh) को उनके शॉर्टनेम स्‍टीव से ही पुकारा गया.

कई बार किसी क्रिकेटर का नाम लंबा होने के कारण भी निकनेम देना मजबूरी हो जाता है. मसलन सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) को क्रिकेट जगत में ‘सूर्या’ और नाम के शुरुआती तीन लेटर से SKY नाम मिला. इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी को संक्षिप्‍त नाम ‘माही’, युजवेंद्र चहल को संक्षिप्‍त नाम ‘युजी’ और हरभजन सिंह को ‘भज्‍जी’ और ‘भज्‍जू’ नाम से पुकारा जाने लगा. चहल के दुबले-पतले शरीर के कारण धोनी उन्‍हें तिल्‍ली (माचिस की तीली) नाम से पुकारते थे.

इससे इतर कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर के निकनेम उनके स्‍वभाव, खेलने की स्‍टाइल या मजाकिया पहलू से जुड़े हैं. नजर डालते हैं ऐसे ही दिलचस्‍प नाम वाले प्‍लेयर्स और ऐसे नाम मिलने की वजह पर…

‘रावलपिंडी एक्‍सप्रेस’ के जवाब में आया ‘पेशावरी रिक्‍शा’ और ‘गुलडोजर’

Nickname of cricketers. Umar Gul , Gavin Larsen, Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, Steve Waugh,क्रिकेटरों के निकनेम, उमर गुल, हर्शेल गिब्‍स, स्‍टीव वॉ, मोहम्‍मद नबी, गेविन लारसन

पाकिस्‍तान के ज्‍यादातर प्‍लेयर्स और यहां के लोग अपने सेंस ऑफ हूयमूर के कारण मशहूर हैं. यहां कई प्‍लेयर्स को अजीबोगरीब निकनेम मिले हुए हैं. यह नाम साथी प्‍लेयर्स या वहां के लोगों की ओर से दिए गए हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) को ‘पेशावरी रिक्‍शा’ और ‘गुलडोजर’ कहा गया. इसके पीछे की वजह दिलचस्‍प है. बेहद तेज गेंदबाजी करने वाले शोएब अख्‍तर को ‘रावलपिंडी एक्‍सप्रेस’ और वकार यूनुस को ‘बुरेवाला एक्‍सप्रेस’ कहा जाता था. गुल गति में इनसे कम थे और उनकी स्‍ट्रेंथ गेद को स्विंग कराने में थी. वे पेशावर शहर से आए हैं, ऐसे में उन्‍हें ‘पेशावरी रिक्‍शा’ और गुल सरनेम के कारण ‘गुलडोजर’ कहा गया. इसी तरह पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक को कथित तौर पर धीमी बैटिंग के कारण ‘टुक-टुक’ नाम दिया गया. मिस्‍बाह ने कई धीमी पारियां खेलीं लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में 56 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है.

इसी तरह शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को ‘लाला’ और ‘बूम-बूम अफरीदी’, इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को ‘इंजी’ और ‘आलू’, मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) को ‘प्रोफेसर’, मुश्‍ताक अहमद को ‘मुशी’ और सकलैन मुश्‍ताक को ‘सकी’ नाम मिला था.

शादीशुदा सौरव गांगुली के लव अफेयर में यूं आया ‘ब्रेक प्‍वाइंट’, इनसाइड स्‍टोरी

कीवी बॉलर गेविन लारसन को मिला ‘पोस्‍टमैन’ नाम

Nickname of cricketers. Umar Gul , Gavin Larsen, Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, Steve Waugh,क्रिकेटरों के निकनेम, उमर गुल, हर्शेल गिब्‍स, स्‍टीव वॉ, मोहम्‍मद नबी, गेविन लारसन

न्‍यूजीलैंड के गेविन लारसन (Gavin Larsen) की गेंदों की गति ज्‍यादा नहीं थी लेकिन उन्‍हें बेहद चतुर और ‘कंजूस’ बॉलर माना जाता था. अपनी चतुराई भरी  गेंदबाजी के कारण उन्‍होंने 8 टेस्‍ट में 24 और 121 वनडे में 113 विकेट हासिल किए. वनडे में उनकी इकोनॉमी 3.76 की रही. पार्टनरशिप तोड़ने में भी लारसन को महारत हासिल थी. इन खूबियों के कारण उन्‍होंने ‘पोस्‍टमैन’ कहा गया. पोस्‍टमैन यानी जब जरूरत हो तब ‘डिलीवर’ करने वाला शख्‍स. इसी तरह न्‍यूजीलैंड के सर्वश्रेष्‍ठ बैटरों में से एक, मार्टिन क्रो (स्‍वर्गीय) को ‘होगान (Hogan)’ और महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली को ‘पैडल्‍स’ नाम मिला था. हैडली ने एक बार बताया था कि लंबे पैर होने के कारण क्राइस्‍टचर्च स्थित स्‍कूल में उन्‍हें ‘पैडल्‍स’ नाम मिला था और बाद में यही क्रिकेट मैदान में चलने लगा.

भारतीय क्रिकेटर जिनकी पहली शादी रही नाकाम, रचाया दूसरा विवाह

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ को मिला था ‘टुग्‍गा’ नाम

Nickname of cricketers. Umar Gul , Gavin Larsen, Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, Steve Waugh,क्रिकेटरों के निकनेम, उमर गुल, हर्शेल गिब्‍स, स्‍टीव वॉ, मोहम्‍मद नबी, गेविन लारसन

ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में से एक स्‍टीव वॉ (Steve Waugh) को साथी प्‍लेयर ‘टुग्‍गा (Tugga)’ नाम से बुलाते थे जबकि बड़ी-बड़ी मूंछो वाले तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को ‘फ्रूटफ्लाई (Fruitfly)’ कहा जाता था. अग्रेसिव और टफ क्रिकेट खेलने के कारण सीनियर वॉ को यह नाम मिला था. टुग्‍गा दरअसल रस्‍साकशी (tug of war) का एक खेल है. ह्यूज को फ्रूटफ्लाई का नाम इसलिए मिला क्‍योंकि बारिश की बाधा या अन्‍य कारण से खेल रुकने के दौरान वे ड्रेसिंग रूम में अजीबोगरीब सवालों से सहयोगी प्‍लेयर्स को परेशान कर डालते थे. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क को ‘पप’ (Pup), मौजूदा कप्‍तान पैट कमिंस को ‘पैटो’, एडम गिलक्रिस्‍ट को ‘गिली’ और पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी को ‘डिजी’ (Dizzy) कहा जाता था.

110 KG के आजम खेल रहे टी20I, भारीभरकम ये क्रिकेटर भी मैदान पर दिखा चुके जलवा

हर्शेल गिब्‍स को कहा जाता था ‘स्‍कूटर’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शेल गिब्‍स (Herschelle Gibbs) इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार छह गेंदों पर छक्‍के लगा चुके हैं. उन्‍होंने 2007 के वनडे वर्ल्‍डकप में नीदरलैंड्स के डेन वान बुंगे की गेंदों पर यह कारनामा किया था लेकिन तेजतर्रार बैटिंग के लिए मशहूर गिब्‍स को ‘जम्‍बो जेट’ नहीं बल्कि ‘स्‍कूटर’ का निकनेम मिला था. गिब्‍स ने एक कार्यक्रम में इस निकनेम की वजह बताते हुए कहा था, ‘जब मैं युवा था तो कार नहीं चला पाता था. ऐसे में वेस्‍टर्न प्रोविंस के एक शख्‍स ने मजाक में कहा कि वह उनके लिए स्‍कूटर खरीद देगा, इसके बाद से स्‍कूटर का संबोधन मिल गया.’

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्‍ड को उनकी गति के कारण ‘वाइट लाइटनिंग’, ऑलराउंडर ब्रायन मैकमिलन को उनके भारी शरीर के कारण ‘बिग मैक’ और डेविड मिलर को उनकी विस्‍फोटक बैटिंग के लिए ‘किलर मिलर’ का संबोधन मिला है.

पिता ने क्रिकेट में कमाया खूब नाम, पर उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे बेटे

मो. नबी को कहा गया ‘द प्रेसीडेंट’, खालिद महमूद को ‘पायलट’

Nickname of cricketers. Umar Gul , Gavin Larsen, Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, Steve Waugh,क्रिकेटरों के निकनेम, उमर गुल, हर्शेल गिब्‍स, स्‍टीव वॉ, मोहम्‍मद नबी, गेविन लारसन

अफगानिस्‍तान के हरफनमौला मोहम्‍मद नबी (Mohammad Nabi) 39 साल के होने के बावजूद न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं बल्कि गेंद और बल्‍ले से प्रभावी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. नबी को ‘प्रेसीडेंट’ का निकनेम मिला है. नबी ने इंटरनेशनल लीग टी20 के दौरान बताया था कि 2016 में इंग्‍लैंड के केविन पीटरसन ने उन्‍हें यह नाम दिया था. नबी ने कहा था , ‘लीग गेम में पीटरसन भी हमारे साथ खेल रहे थे. यह हमारा आखिरी गेम था और जीत जरूरी थी. आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी और मैंने टीम को जीत दिलाई थी. पीटरसन ने जीत के बाद मेरी तारीफ में कहा था कि मैं (नबी) अफगानिस्‍तान का अगला प्रेसीडेंट बनूंगा. एक अन्‍य लीग में कमेंटेटर के तौर पर मौजूद पीटरसन ने फिर से मुझे प्रेसीडेंट कहकर पुकारा और यही मेरा निकनेम हो गया.’

बांग्‍लादेश के लिए 1995 से लेकर 2007 तक खेले खालेद मसूद (Khaled Mashud) को देश के अब तक के सर्वश्रेष्‍ठ विकेटकीपरों में शुमार किया जाता है. विकेट के पीछे से साथी प्‍लेयर्स को गाइड करने के लिए मसूद को ‘पायलट’ निकनेम मिला था. श्रीलंका के बेहतरीन बैटर और वर्ल्‍डकप 1996 की चैंपियन टीम के सदस्‍य अरविंद डिसिल्‍वा (Aravinda de Silva) को आक्रामक बैटिंग के कारण ‘मेड मैक्‍स’ निकनेम मिला था.

Tags: Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, On This Day, Steve Waugh

Nickname of cricketers. Umar Gul , Gavin Larsen, Herschelle Gibbs, Mohammad Nabi, Steve Waugh,क्रिकेटरों के निकनेम, उमर गुल, हर्शेल गिब्‍स, स्‍टीव वॉ, मोहम्‍मद नबी, गेविन लारसन

Source link

Loading