You are currently viewing टेस्‍ट में 99 और 199 रन पर आउट होने वाला अकेला बैटर, 5 बार नर्वस 90 का शिकार

टेस्‍ट में 99 और 199 रन पर आउट होने वाला अकेला बैटर, 5 बार नर्वस 90 का शिकार

2024-03-07 11:16:12

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में शतक, दोहरा शतक या तिहरा शतक बनाने का सपना हर बैटर का होता है. कई बैटर इसमें सफल हो जाते हैं लेकिन अन्‍य को बेहद करीब पहुंचकर भी इसमें निराशा हाथ लगती है. इन ‘लैंडमार्क’ के एक रन पहले विकेट गंवाने वाले बैटर की निराशा को शब्‍दों में बयान करना मुश्किल है. टेस्‍ट क्रिकेट में 99 के स्‍कोर पर आउट होने वालों की संख्‍या काफी अधिक है जबकि एक दर्जन बैटर 199 रन पर भी आउट हो चुके हैं. इन प्‍लेयर्स में एक ऐसा है जो 99 और 199- दोनों ही स्‍कोर पर आउट होकर एक रन के अंतर से शतक और दोहरा शतक चूका है. श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के एंजेलो मैथ्‍यूज 99 और 199 के स्‍कोर पर आउट होने वाले दुनिया के अकेले बल्‍लेबाज हैं. दोनों मौकों पर टेस्‍ट के दूसरे दिन उन्‍होंने विकेट गंवाया था.

श्रीलंका के ऑलराउंडर मैथ्‍यूज (Angelo Mathews) का नाम हाल ही में वर्ल्‍डकप 2023 के दौरान उस समय चर्चा में आया था जब बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्‍हें ‘टाइम आउट’ घोषित किया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ‘टाइम आउट’ घोषित किए गए मैथ्‍यूज पहले बैटर हैं. बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने उन्‍हें आउट दिया था.

‘लॉर्ड’ का ‘दर्दनाक’ टेस्‍ट डेब्‍यू, जीते हैं शाही लाइफ,ओवर में लगा चुके 6 छक्‍के

भारत के खिलाफ 99 के स्‍कोर पर हुए थे रन आउट
मैथ्‍यूज दिसंबर 2009 में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट में 99 रन पर आउट हुए थे. मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में पहली पारी में उन्‍होंने 131 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 99 रन बनाए थे लेकिन रन आउट होकर उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा था. मैच के पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय श्रीलंका का स्‍कोर 8 विकेट खोकर 366 रन था और मैथ्‍यूज (नाबाद 86) और मुरलीधरन (नाबाद 0) की जोड़ी क्रीज पर थी. पुछल्‍ले क्रम के खिलाड़ी मुरलीधरन के क्रीज पर होने के कारण टेस्‍ट के दूसरे दिन मैथ्‍यूज ने ज्‍यादातर समय स्‍ट्राइक अपने पास रखने की कोशिश में विकेट गंवाया. तेज गेंदबाज श्रीसंथ के ओवर की चौथी गेंद को डीप स्‍क्‍वेयर लेग पर खेलकर उन्‍होंने दो रन दौड़ने का जोखिम लिया. फील्डिंग कर रहे सचिन तेंदुलकर ने फुर्ती से गेंद कलेक्‍ट करके विकेटकीपर धोनी की ओर फेंकी, जिन्‍होंने मैथ्‍यूज को 99 के स्‍कोर पर रन आउट कर दिया था.

Angelo Mathews, Sri Lanka, out on 99 and 199 in Test, एंजेलो मैथ्‍यूज, श्रीलंका क्रिकेट टीम, टेस्‍ट में 99 और 199 रन पर आउट

बांग्‍लादेश के खिलाफ 199 रन पर विकेट गंवाया
बांग्‍लादेश के खिलाफ मई 2022 में चटगांव में खेले गए टेस्‍ट में मैथ्‍यूज को 199 रन पर विकेट गंवाना पड़ा था. मैच के पहले दिन मैथ्‍यूज 114 रन बनाकर नाबाद थे और श्रीलंका का स्‍कोर 4 विकेट खोकर 258 रन था. दूसरे दिन श्रीलंका ने 390 के स्‍कोर तक पहुंचते-पहुंचते 9 विकेट गंवा दिए. इस समय तक मैथ्‍यूज 192 रन तक पहुंच गए थे और उनका साथ देने के लिए 11वें नंबर के बैटर विश्‍वा फर्नांडो थे. मैथ्‍यूज अपने स्‍कोर को 199 तक पहुंचाने में सफल हो गए लेकिन ऑफ स्पिनर नईम हसन के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्‍ट्राइक अपने पास रखने की कोशिश में शाकिब अल हसन को कैच थमा बैठे. इस पारी में उन्‍होंने 397 गेंदों का सामना करके 19 चौके और एक छक्‍का लगाया था लेकिन एक रन से दोहरा शतक चूक गए थे.

‘मैं तो मर गया यार’, हेलमेट नहीं पहना था, भारतीय क्रिकेटर की हुई थी मौत

5 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए
107 टेस्‍ट के करियर में मैथ्‍यूज एक बार 199 रन पर आउट होने के अलावा 5 बार नर्वस नाइंटीज (90 से 99 के बीच का स्‍कोर) के शिकार बन चुके हैं. भारत के खिलाफ 99 रन पर आउट होने के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2011 के गॉल टेस्‍ट में वे 95 और पाकिस्‍तान के खिलाफ 2013-14 में खेले गए तीन टेस्‍ट मैचों में 91 के स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं. 107 टेस्‍ट में मैथ्‍यूज ने अब तक 46.02 के औसत से 7502 रन (16 शतक) बनाए हैं जिसमें नाबाद 200 उनका टॉप स्‍कोर है.

अंपायर जिसे मिला ‘स्‍लो डेथ’ नाम, सचिन को गलत आउट देने के लिए रहा बदनाम

12 बैटर अब तक 199 रन पर हो चुके आउट
टेस्‍ट क्रिकेट में 12 बैटर अब तक 199 के दुर्भाग्‍यशाली स्‍कोर पर आउट हो चुके हैं. इसमें श्रीलंका के मैथ्‍यूज और सनथ जयसूर्या के अलावा पाकिस्‍तान के मुदस्‍सर नजर व यूनिस खान, भारत के मोहम्‍मद अजहरुद्दीन व केएल राहुल, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ, स्‍टीव स्मिथ व मैथ्‍यू इलियट, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्‍लेसी व डीन एल्‍गर तथा इंग्‍लैंड के इयान बेल शामिल हैं. इन 12 बैटरों में से भारत के अजहरुद्दीन, राहुल और दक्षिण अफ्रीका के डु प्‍लेसी व डीन एल्‍गर का तो 199 ही टॉप स्‍कोर है. अजहर, डुप्‍लेसी और एल्‍गर रिटायर हो चुके हैं लेकिन राहुल (KL Rahul) के पास अभी भी 199 के इस बैरियर को तोड़कर टेस्‍ट में दोहरा शतक बनाने का मौका है.

कप्‍तान बनने की गारंटी है 183 का टॉप स्‍कोर! दिग्‍गजों से जुड़ा अजब संयोग

299 रन पर आउट हो चुके हैं मार्टिन क्रो
टेस्‍ट क्रिकेट में न्‍यूजीलैंड के मार्टिन क्रो 299 के स्‍कोर पर आउट होने वाले अकेले बल्‍लेबाज हैं. वर्ष 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्‍ट में वे 299 रन (29 चौके, तीन छक्‍के) बनाकर आउट हुए थे और एक रन से तिहरा शतक चूक गए थे. क्रो को श्रीलंका के कप्‍तान अर्जुन रणतुंगा की गेंद पर विकेटकीपर हसन तिलकरत्‍ने ने कैच किया था.

Tags: Angelo Mathews, Cricket, Sri Lanka Cricket Team, Test cricket

Angelo Mathews, Sri Lanka, out on 99 and 199 in Test, एंजेलो मैथ्‍यूज, श्रीलंका क्रिकेट टीम, टेस्‍ट में 99 और 199 रन पर आउट

Source link

Loading