You are currently viewing टी20 में बने 523 रन, 38 छक्के, सबसे बड़ा स्कोर, तेज फिफ्टी, मुंबई की दूसरी हार

टी20 में बने 523 रन, 38 छक्के, सबसे बड़ा स्कोर, तेज फिफ्टी, मुंबई की दूसरी हार

2024-03-27 17:55:09

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रनों का तूफान आया. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इस टी20 मुकाबले में 523 रन बन गए. खास बात यह कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन बनाकर भी हार गई. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में दो मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इस मैच में 7 बैटर्स ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन का पहाड़ खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. पहाड़काय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी कोशिश की, लेकिन 5 विकेट पर 246 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस का नंबर-1 बैटर अनफिट, 7 अप्रैल से पहले खेल पाना मुश्किल, मुश्किल में हार्दिक ब्रिगेड!

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के इस मुकाबले में सबसे बड़े स्कोर के अलावा भी कई रिकॉर्ड बने. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर फिफ्टी जमाई. यह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में किसी भी बैटर का सबसे तेज अर्धशतक है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक शर्मा से चंद मिनट पहले ही यह रिकॉर्ड ट्रेविस हेड ने बनाया था. ओपनर हेड ने 18वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया.

क्लासेन के 34 गेंद पर 80 रन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. वे मैच के टॉप स्कोरर रहे. क्लासेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 235.29 रहा. क्लासेन के अलावा मैच में 6 बैटर और भी ऐसे रहे, जिनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रहा. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, रोमारियो शेफर्ड, रोहित शर्मा और नमन धीर शामिल हैं.

सनराइजर्स के बैटर्स ने मारे 18 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन और ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन बनाए. अभिषेक ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके जमाए. ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्के मारे. सनराइजर्स की ओर से पूरी पारी में कुल 18 छक्के लगे.

मुंबई इंडियंस ने जड़ दिए 20 छक्के
मुंबई इंडियंस की ओर से 4 बैटर्स ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. ईशान किशन ने 13 गेंद पर 34, नमन धीर ने 14 गेंद पर 30 और रोहित शर्मा ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए. इन तीनों का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा. रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंद पर 15 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा रहा. तिलक वर्मा (64) मुंबई के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए. टिम डेविड ने 22 गेंद पर 42 और हार्दिक पंड्या ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए. मुंबई की ओर से मैच में कुल 20 छक्के लगे.

Tags: IPL, IPL 2024, Mumbai indians, Sunrisers Hyderabad

IPL 2024, IPL, IPL Highest total, Sunrisers Hyderabad, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, SRH vs MI, MI vs SRH, Abhishek Sharma, Travis Head, Cricket, cricket, DK, IPL2024, IPL new record, IPL Score, highest total in IPL, Most runs in an over, Tilak Varma, Indian Premier League, Hardik Pandya, 

Source link

Loading