You are currently viewing कोच के बयान से हार्दिक पंड्या की इंट्री हो सकती है मुश्किल

कोच के बयान से हार्दिक पंड्या की इंट्री हो सकती है मुश्किल

2024-01-18 10:57:30

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हुई गलतियों से सीख लेकर टी20 वर्ल्ड कप की टीम तैयार कर रहे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इस बात की खुशी जताई कि टीम के पास काफी विकल्प मौजूद हैं. चोट की वजह से लगातार टीम के लिए मुश्किल बने हार्दिक पंड्या के ना खेलने पर भी भारत के पास एक दमदार ऑलराउंडर तैयार है. कोच ने शिवम दुबे के हालिया प्रदर्शन पर संतोष जताया और उनको बधाई भी दी.

द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वनडे विश्व कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ियों ने खेला है. इसके कई कारण रहे लेकिन यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है. हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं.’’



जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह इस फॉर्मेट में भारत का आखिरी मैच था. द्रविड़ ने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं. आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.’’

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया. शुरुआती दोनों ही मैच में उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी देखने को मिली. इस बैटर ने सीरीज के दौरान 124 रन बनाए और दो विकेट लिए. द्रविड़ ने कहा ,‘‘वह लंबे समय बाद लौटा है और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है. उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. इससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बने हैं.’’

Tags: Hardik Pandya, India vs Afghanistan, Rahul Dravid, Shivam Dube



Rahul dravid, Rahul dravid coach, Rahul dravid on shivam dube, shivam dube fifty, shivam dube wicket, hardik pandya, hardik pandya injury, india vs afghanistan, ind va afg

Source link

Loading