You are currently viewing कम से कम 2 साल और बल्लेबाजों का दम निकालेगा, शास्त्री ने किसके लिए दिया बयान

कम से कम 2 साल और बल्लेबाजों का दम निकालेगा, शास्त्री ने किसके लिए दिया बयान

2024-03-16 22:42:25

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला. इस सीरीज के दौरान 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. वह भारत की तरफ से सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि फिलहाल उनको संन्यास के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

शास्त्री ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी उपलब्धियां. कोई मजाक नहीं है इतनी सारी उपलब्धियां हासिल करना. आपको शुभकामनायें. मेरा मानना है कि आपमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. स्पिनर उम्र बढ़ने के साथ परिपक्वत होते हैं. आप पर फक्र है. बहुत बढ़िया, लुत्फ लेते रहिए और कम से कम दो और वर्षों तक बल्लेबाजों को परेशान करते रहिये. ’’

शास्त्री का मानना है कि आर अश्विन जिस तेजी से विकट चटकाते हैं वह महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 500 विकेट पूरे करने वाले इस गेंदबाज के सामने अनिल कुंबले के 619 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अगले दो साल तक अगर वह खेल जाएंगे तो इस आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे.

भारतीय टेस्ट इतिहास में कुंबले के 619 विकेट गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा ‘बेंचमार्क’ बने हुए हैं. उन्होंने पिछले दशक में भारत की सफलता में अश्विन के बड़े योगदान के बारे में कहा, ‘‘मेरे हिसाब से देश का जितने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया है, वह उन में से एक हैं. उनके विकेट की संख्या शानदार है. उनकी खुद की और भारत की सफलता में पारस्परिक संबंध रहा है. वह कभी संतुष्ट नहीं होते और हमेशा बेहतर से बेहतर चाहते हैं.’’

Tags: Anil Kumble, R ashwin, Ravi shastri

team india, rohit sharma, ravichandran ashwin, ravi shastri, rahul dravid, r ashwin, ind vs eng, anil kumble, Ravichandran ashwin, R ashwin retirement, r ashwin 100th test

Source link

Loading