You are currently viewing आज मिलेगा संजू-जायसवाल को मौका? कनाडा के खिलाफ हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

आज मिलेगा संजू-जायसवाल को मौका? कनाडा के खिलाफ हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

2024-06-15 07:38:37

हाइलाइट्स

भारत-कनाडा मुकाबले में भारत नए चेहरों को मौका दे सकता है. भारत पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह पक्‍की कर चुका है.कनाडा की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप से एलिमिनेटर हो चुकी है

नई दिल्‍ली. भारत की टीम जब आज कनाडा के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग स्‍टेज के मैच में उतरेगी तब फैन्‍स की नजरें टॉस पर भी रहेगी. टीम इंडिया पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है. अब देखना होगा कि क्‍या अगले चरण की जंग से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा अपने प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं. भारतीय टीम 7 समंदर पार हो रहे इस टी20 वर्ल्‍ड कप में विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत के साथ-साथ संजू सैमसन को लेकर आई है. सैमसन का पिछले कुछ महीनों में टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

अब देखना होगा कि कनाडा के खिलाफ मैच में रोहित अपनी 15 सदस्‍यीय टीम के बाकी प्‍लेयर्स को आजमाते हैं या नहीं. रोहित की एक सोच यह भी हो सकती है कि वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ ना करें. अगर हिटमैन बेंच स्‍ट्रेंथ को मौका देते हैं तो युवा यशस्‍वी जायसवाल पर भी हर किसी की नजरें रहेंगी. इस वक्‍त भारत के लिए हिटमैन के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. फिलहाल प्‍लेइंग-11 में जायसवाल के लिए जगह नहीं बनती है. देखना होगा कि क्‍या आज उन्‍हें मौका दिया जाता है या नहीं. इस बात की संभावना है कि रोहित या विराट में से किसी एक को कनाडा के खिलाफ रेस्‍ट देकर जायसवाल को मौका दिया जाए. विराट का बल्‍ला अब तक टूर्नामेंट में शांत है. हिटमैन खुद को भी इस मैच में रेस्‍ट देकर कप्‍तानी हार्दिक पंड्या को सौंप सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- AFG को सुपर-8 से पहले लगा तगड़ा झटका, स्‍टार क्रिकेटर चोटिल होकर बाहर, 62 गेंदो पर 162 रन ठोक चुके बैटर को मौका

कुलदीप-चहल का क्‍या होगा?
भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी मौजूद हैं. हालांकि उन्‍हें प्‍लेइंग-11 में मौका दिया जाएगा, इस बात की सभावना कम नजर आती है. भारत के पास टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं. कप्‍तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि दोनों को बॉलिंग और बैटिंग के ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके मिलें. अक्‍सर निचले क्रम के बैटर्स को बल्‍ला पकड़कर मैदान में आने के मौके कम ही मिल पाते हैं.

सुपर-8 में किस से भिड़ेगा भारत?
भारत ने लीग स्‍टेज में पहले आयरलैंड को मात दी. इसके बाद पाकिस्‍तान को हराया. अंत में अमेरिका की टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी के आगे नहीं टिक पाई. भारत ग्रुप-ए में टेबल टॉपर के तौर पर सुपर-8 में प्रवेश कर रहा है. टीम को अब 20 जून को अफगानिस्‍तान का सामना करना है. इसके अलावा भारत का एक मैच ऑस्‍ट्रलिया से भी है. तीसरी टीम का नाम अभी फाइनल नहीं हो सका है.

भारत का संभावित प्‍लेइंग-11
विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Sanju Samson, T20 World Cup, Yashasvi Jaiswal

India vs Canda Probable 11, IND vs CAN Predicted 11, Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson, icc T20 world cup, T20 World Cup, rohit sharma, यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन, आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024, रोहित शर्मा, भारत बनाम कनाडा

Source link

Loading