You are currently viewing अश्विन हैदराबाद में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को करना होगा इंतजार

अश्विन हैदराबाद में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को करना होगा इंतजार

2024-01-24 10:05:16

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले हैदराबाद टेस्ट में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन इस मैच में करियर का एक और माइलस्टोन सेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने होंगे. अश्विन के लिए यह कोई बड़ा काम भी नहीं. यह ऑफ स्पिनर टेस्ट करियर में 8 बार एक मैच में 10 या ज्यादा विकेट ले चुका है. विराट कोहली अगर इस मुकाबले में होते तो उनके पास भी एक माइलस्टोन सेट करने का मौका होता. लेकिन इसके लिए अब उन्हें सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच तक इंतजार करना होगा.

37 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 95 टेस्ट मै खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 23.69 की औसत से 490 विकेट झटके हैं. उन्हें 500 का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 10 विकेट चाहिए. दुनिया में अब तक सिर्फ 8 गेंदबाज ही 500 या इससे से ज्यादा विकेट ले सके हैं. अश्विन ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी होंगे. भारतीय क्रिकेटरों में सिर्फ अनिल कुंबले ही 500 टेस्ट विकेट से ज्यादा ले सके हैं. अश्विन ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे.

अनिल कुंबले चौथे नंबर पर
146 साल के क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. श्रीलंका के मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ दूसरे और जेम्स एंडरसन (690) तीसरे नंबर पर हैं. अनिल कुंबले 619 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

तो टूट जाएगा वॉल्श का रिकॉर्ड
सबसे अधिक टेस्ट विकेट की लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैक्ग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लायन (512) क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं. अगर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले लें तो वे नाथन लायन और कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ सकते हैं. लायन 25 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके बाद उन्हें अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए एक महीने तक इंतजार करना होगा.

विराट माइलस्टोन से 152 रन दूर
विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन 113 टेस्ट की 191 पारियों में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 152 रन की और दरकार है. विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कम से कम तीसरे टेस्ट तक इंतजार करना होगा. किंग कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

Tags: India Vs England, R ashwin, Ravichandran ashwin

India vs England, Ravichandran Ashwin, R Ashwin 500 Wicket, Most wickets, James Anderson, IND vs ENG first Test, Cricket, IND vs ENG Pitch Report, Hyderabad Test, India vs England Test Series, INDvENG, Cricket, भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड, Most Test wickets, Cricket Records, R Ashwin 500 Wicket, Virat Kohli, Nathan Lyon

Source link

Loading