You are currently viewing शूटिंग छोड़ स्कूल पहुंचीं सनी लियोनी, बच्चों के साथ की खूब मस्ती, PHOTOS वायरल

शूटिंग छोड़ स्कूल पहुंचीं सनी लियोनी, बच्चों के साथ की खूब मस्ती, PHOTOS वायरल

2024-06-16 05:50:53

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी कर्नाटक में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी हैं. हाल में उन्होंने शूटिंग से वक्त निकालकर कब्बाली नामक एक छोटे से गांव के स्कूल का दौरा किया. इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के स्कूल पहुंचने पर स्टूडेंट्स उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. वह स्कूल के क्लास रूम में जाती हैं, गेम्स खेलती हैं और स्टूडेंट्स के साथ तस्वीरें क्लिक कराती हैं.

सनी ने हाल में तमिल फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसमें ग्लैमरस अवतार को छोड़ वह एक ग्रामीण माफिया सदस्य की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में उन्होंने एक्टर जैकी श्रॉफ की गर्दन पकड़ी हुई है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के अलावा ‘द फैमिली मैन’ फेम प्रियामणि भी लीड रोल में हैं.

Sunny Leone, Sunny Leone news, Sunny Leone movies, Sunny Leone video, Sunny Leone photos, Sunny Leone met school students, Sunny Leone family, Sunny Leone children, सनी लियोनी, सनी लियोनी न्यूज, सनी लियोनी वीडियो

(फोटो साभार: Ians)

फैंस को फिल्म ‘कैनेडी’ की रिलीज का इंतजार
सनी के पास लेखक अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ भी है. इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा, वह हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा के साथ एक अनटाइटल फिल्म पर भी काम कर रही हैं. उनके अपकमिंग मलयालम प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

सनी लियोनी ‘बिग बॉस 5’ से हुई थीं मशहूर
सनी लियोनी के लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में पंजाबी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. 2003 में एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले सनी ने बेकरी और टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम किया था. उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. फिर डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2’ का ऑफर दिया. इस फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा नजर आए थे. इसके बाद उन्हें बैक-टू-बैक फिल्में मिलती गईं. उन्होंने ‘जैकपॉट’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ-कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’, ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Tags: Sunny Leone, Sunny leone video

Sunny Leone, Sunny Leone news, Sunny Leone movies, Sunny Leone video, Sunny Leone photos, Sunny Leone met school students, Sunny Leone family, Sunny Leone children, सनी लियोनी, सनी लियोनी न्यूज, सनी लियोनी वीडियो

Source link

Loading