You are currently viewing रामलला प्राण-प्रतिष्ठा से पहले, यूट्यूब पर छाया भक्ति गीत 'राम के हृदय में'

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा से पहले, यूट्यूब पर छाया भक्ति गीत 'राम के हृदय में'

2024-01-21 13:47:27

नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले यूट्यूब पर एक भक्ति गीत रिलीज हुआ है. यह गाना अमीश त्रिपाठी की अगली डॉक्यूमेंट्री ‘राम जन्मभूमि: रिटर्न ऑफ ए स्पेंडेड सन’ का टाइटल सॉन्ग है, जो 3.54 मिनट लंबा है. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में शनिवार को ‘राम के हृदय में’ गाने का लिंक साझा किया था.

गाना ‘राम के हृदय में’ को रिकी केज ने कंपोज किया है और सोनू निगम और मालिनी अवस्थी ने मिलकर इसे गाया है. अमीश त्रिपाठी ने गाना कंपोज करने के लिए रिकी केज का शुक्रिया अदा किया. गाने के जरिये भगवान राम की जन्मस्थली में उनकी वापसी पर स्वागत किया गया है. लोगों के साथ-साथ संगीत जगत के सितारे भी गाने की रिलीज पर अपनी खुशी जता रहे हैं.

मशहूर लोक गायक मालिनी अवस्थी ने अमीश त्रिपाठी को गाने ‘राम के हृदय में’ के लिए आभार जताते हुए ट्विटर में लिखा, ‘राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर मैं इस खूबसूरत गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जिसे रिकी केज ने बड़े शानदार तरीके से क्रिएट किया है. इसे सोनू निगम ने गाया है. हमे एक-साथ लाने के लिए शु्क्रिया अमीश त्रिपाठी.’

506 वीआईपी लोगों को मिला समारोह का विशेष निमंत्रण
8 हजार लोगों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला है, जिनमें से 506 राजनीति, व्यवसाय, सिनेमा और खेल की मशहूर शख्सियतें हैं. सोनू निगम और मालिनी अवस्थी को भी समारोह का विशेष निमंत्रण मिला है.

Tags: Sonu nigam

Ayodhya, Lord Ram, Ram temple, documentary, tribute, Sonu Nigam, Malini Awasthi, Ricky Kej devotional song, song Ram Ke Hriday Mein, Ram devotional songs, Ayodhya Ram Mandir , Anupam kher , Anupam kher reached Ayodhya , Anupam kher video , Anupam kher news , Anupam kher now , Ram Mandir Ayodhya , Ram Temple Ayodhya , Ayodhya Ram Temple , अयोध्या राम मंदिर , Ram Janmabhoomi , Ram mandir , ram janmabhoomi , ayodhya mandir, the kashmir files , bollywood news , entertainment news

Source link

Loading