You are currently viewing भरी महफिल में रो पड़ीं कियारा आडवाणी, बोलीं- 'मैं परिवार के लिए शोज करती थी..'

भरी महफिल में रो पड़ीं कियारा आडवाणी, बोलीं- 'मैं परिवार के लिए शोज करती थी..'

2024-06-14 02:26:40

नई दिल्ली: कियारा आडवाणी ने ‘फगली’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें लोकप्रियता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ से मिली थी. एक्ट्रेस को बॉलीवुड में काम करते हुए 10 साल गुजर गए हैं. उन्होंने खास मौके पर फैंस के साथ जश्न मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 13 जून के वीडियो में कियारा फैंस से बात करते वक्त रोने लगी थीं.

कियारा ने खास मौके पर बड़ा सा केक काटा, जिसमें उनके निभाए द्वारा किरदारों की तस्वीरें लगी हुई थीं. उन्होंने अपने बचपन का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें किराया परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि वे परिवार के लिए परफॉर्म करती थीं. कियारा ने दिल छूने वाला रील साझा करते हुए कहा, ’13 जून 2014. 10 साल गुजर गए, लेकिन यह कल की ही बात लगती है. मैं आज भी दिल से एक लड़की हूं, जो अपने परिवार के लिए परफॉर्म करने को तैयार रहती है. अब मेरा परिवार काफी बड़ा हो गया है, क्योंकि आपमें से हर कोई इसका हिस्सा है. खुशनसीब हूं कि सभी की दुआएं, प्यार मिला. आपके लगातार सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया.’



Kiara Advani, Kiara Advani news, Kiara Advani movies, Kiara Advani completes 10 years, Kiara Advani husband, Kiara Advani breakup, Kiara Advani family, Sidharth Malhotra, Bollywood, कियारा आडवाणी, कियारा आडवाणी न्यूज

Source link

Loading