You are currently viewing नो एंट्री 2-भूल भुलैया 3 में क्यों नहीं हैं अक्षय-सलमान? डायरेक्टर ने बताई वजह

नो एंट्री 2-भूल भुलैया 3 में क्यों नहीं हैं अक्षय-सलमान? डायरेक्टर ने बताई वजह

2024-05-31 03:28:26

नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर अनीस बज्मी इन दिनों ‘नो एंट्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ पर काम कर रहे हैं. ‘नो एंट्री’ में सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं, ‘भूल भुलैया’ में लीड स्टार के तौर पर अक्षय कुमार नजर आए थे. दोनों फिल्मों के सीक्वल्स में सलमान खान और अक्षय कुमार को रिप्लेस कर किया गया है. हाल ही में अनीस बज्मी ने सीक्वल्स का हिस्सा नहीं बनने पर सलमान खान और अक्षय कुमार के रिएक्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Lehren Retro के साथ इंटरव्यू के दौरान अनीस बज्मी ने अक्षय कुमार के ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल्स में नहीं होने पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरी अक्षय कुमार से बात होती रहती है. मैंने उनके साथ अपनी लाइफ की दो सबसे खूबसूरत फिल्में बनाई हैं- सिंह इज किंग और वेलकम. भूल भुलैया को लेकर मेकर्स का फैसला था. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता हूं. वह बहुत अच्छे एक्टर हैं और हम अच्छे दोस्त हैं. यह उसके लिए बहुत छोटी बात है. वह इतने बड़े स्टार हैं कि अगर वह फिल्म नहीं कर रहे हैं, उन्हें कास्ट न करना दूसरों का नुकसान है, उनका नुकसान नहीं.’



Anees Bazmee, salman khan, akshay kumar, No Entry, No Entry 2, Bhool Bhulaiyaa 2, Bhool Bhulaiyaa 3, No Entry sequel, Bhool Bhulaiyaa sequel, salman khan No Entry 2, akshay kumar Bhool Bhulaiyaa 3, अनीस बज्मी, अक्षय कुमार, सलमान खान, नो एंट्री 2, भूल भुलैया 3, Entertainment News In Hindi

Source link

Loading