You are currently viewing 'थप्पड़ कांड' के बाद, कंगना ने CISF गार्ड पर दिया बयान, बोलीं- 'मेरे चेहरे…'

'थप्पड़ कांड' के बाद, कंगना ने CISF गार्ड पर दिया बयान, बोलीं- 'मेरे चेहरे…'

2024-06-06 13:25:15

नई दिल्ली: कंगना रनौत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर अपना ताजा बयान दिया है. एक्ट्रेस ने नाराजगी जताते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी की हरकत को पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब सिक्योरिटी चैकिंग के बाद जब वहां से निकल रही थीं, तब अचानक सीआईएसएफ कर्मचारी ने आकर उन्हें चेहरे पर हिट किया.

कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना से आहत हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘नमस्ते दोस्तों, मेरे पास बहुत ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं. मीडिया के भी और शुभचिंतकों के भी. सबसे पहले बता दूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट में जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान हुआ. वहां से मैं सिक्योरिटी चैक करके जैसे ही निकली, तो दूसरे कैबिन में सीआईएसएफ की जो महिला कर्मचारी थी, उन्होंने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और फिर गालियां देने लगीं.’

पंजाब में आतंकवाद पर उठाया सवाल
कंगना रनौत ने सीआईएसएफ कर्मचारी से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो बोलीं कि ‘वे किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद जो बढ़ रहा है, उसे हम कैसे संभालेंगे?’ बता दें कि एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट ने चुनाव जीता है. वे बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान पर उतरी थीं.

FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 18:55 IST

kangana ranaut, kangana ranaut slapped, why kangana ranaut slapped, kangana ranaut news, kangana ranaut latest news, kangana ranaut cisf, cisf gaurd slapped kangana ranaut, kangana ranaut movies, kangana ranaut politics, kangana ranaut life story, kangana ranaut controversy, कंगना रनौत, कंगना रनौत न्यूज

Source link

Loading