You are currently viewing 'गदर 2 बनने वाली थी गटर', अनिल शर्मा पर अमीषा पटेल का चौंकाने वाला आरोप

'गदर 2 बनने वाली थी गटर', अनिल शर्मा पर अमीषा पटेल का चौंकाने वाला आरोप

2024-06-14 12:11:07

नई दिल्ली. साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड किरदार निभाया था. यह मूवी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी थी. अब अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि ‘गदर 2’ को लेकर अनिल शर्मा का एक छुपा हुआ एजेंडा था. अमीषा ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर फिल्म में कई सुधार करवाए थे.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, ‘मैंने और सनी देओल ने गदर 2 में बहुत सारे सुधार किए थे क्योंकि इसे उस दिशा में ले जाया जा रहा था, जिससे हम खुश नहीं थे. इसके लिए हमने कई बार री-शूट किए थे और अपनी ओर से बहुत सारी एडिटिंग भी की थी. इस फिल्म के बनने की जर्नी आसान नहीं थी.’

‘गलत दिशा में जा रही थी फिल्म’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोनों ने काफी एडिटिंग और री-शूटिंग की थी. हम दोनों ने डायरेक्टर के साथ गदर 2 को बनाने के लिए काफी क्रिएटिव डिस्कशन की और हमारे बीच काफी आर्ग्युमेंट्स भी हुए थे. सनी और मैं लगभग फिल्म के सेमी घोस्ट डायरेक्टर्स की तरह थे. फिल्म को दूसरी दिशा में ले जाया जा रहा था, जिसे हमें वापस खींचकर लाना पड़ा, क्योंकि गदर ब्रांड हमेशा सकीना और तारा का ही रहा है.’



ameesha patel, sunny deol, gadar 2, anil sharma, gadar 2 director anil sharma, ameesha patel alleges anil sharma, ameesha patel on anil sharma, ameesha patel anil sharma fight, anil sharma ameesha patel row, anil sharma gadar 2, gadar 3, gadar sequel, sunny deol news, gadar 2 controversy, anil sharma ameesha patel controversy, अमीषा पटेल, सनी देओल, गदर 2, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल गदर 2, अनिल शर्मा गदर 2, अमीषा पटेल अनिल शर्मा, entertainment news in hindi

Source link

Loading