You are currently viewing 'अयोध्या के श्रीराम' को आवाज देकर गदगद हुए रवि किशन, बोले- 'सम्मानित महसूस..'

'अयोध्या के श्रीराम' को आवाज देकर गदगद हुए रवि किशन, बोले- 'सम्मानित महसूस..'

2024-01-05 17:41:45

नई दिल्ली: पावन अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उस मंदिर से जुड़ी हुई एक से बढ़कर एक बातें सामने आ रही हैं. अब पिछले अक्टूबर महीने में इस गाने का वीडियो शूट बड़े स्तर पर गोरखपुर के राजघाट में किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में डांसरों के साथ रवि किशन ने इस ‘अयोध्या के श्रीराम’ का फिल्मांकन किया था. आज इस गाने के ऑडियो की फाइनल डबिंग नई दिल्ली की एक मशहूर साउंड स्टूडियो में किया गया.

रवि किशन ने सॉन्ग रिकॉर्डिंग के मौके पर नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि वे तो अपने कर्त्तव्यों का पालन कर रहे हैं, उनको जो उचित लगता है कि भगवान की भक्ति के लिए यह करना चाहिए, तो बस वही करते रहते हैं. वे कहते हैं, ‘अब जब हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम जी का 500 सालों के बाद मंदिर बनकर तैयार हुआ है और उसमें श्रीराम लला विराजमान होने जा रहे हैं तो ऐसे में उनकी यादों में हमने एक प्यारा सा गीत गुनगुनाया है.’

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रिलीज करना चाहते हैं गाना
रवि किशन आगे कहते हैं, ‘इसे दर्शकों और चाहने वालों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. अब तो प्राण प्रतिष्ठा का समय भी नजदीक आ गया है, इसलिए हम बहुत जल्द ही इस गाने को रिलीज करने की तैयारी में भी हैं. इस गाने को म्यूजिक बॉक्स कंपनी से रिलीज किया जाएगा.’

कई लोगों की मेहनत का नतीजा है ‘अयोध्या के श्रीराम’
श्री मोंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा हैं. मीनाक्षी एसआर इसके लेखक हैं, वहीं इसे संगीत से सजाकर अपनी मधुर आवाज में पिरोया है रवि किशन और माधव एस राजपूत ने. गाने का डांस डायरेक्शन किया है रिक्की गुप्ता ने. शकील रेहान खान गाने के सिनेमेटोग्राफर हैं. वहीं अखिलेश राय प्रोडक्शन हेड हैं.

Tags: Ravi Kishan

ravi kishan, ravi kishan new song, ravi kishan song Ayodhya ke shriram, Shri Ram songs, Best songs To listen On Shri Ram, Best songs To listen, Shri Ram, Ram Mandir, Ayodhya, Ayodhya Ram Mandir, Ram Mandir Inauguration, 22 January 2024, 22 जनवरी 2024

Source link

Loading