You are currently viewing T20 WC: मैच टाई हुए तो कैसे होगा फैसला, बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा?

T20 WC: मैच टाई हुए तो कैसे होगा फैसला, बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा?

2024-06-01 00:31:02

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है. अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम ग्रुप के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलेंगी जिन्हें 5 टीमों को चार अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है. भारतीय टीम को 2007 के बाद से खिताब का इंतजार है. 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से रोहित एंड कंपनी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में इस बार नया नियम भी लागू होगा. मुकाबले यदि टाई हुए तो कैसे होगा फैसला? बारिश ने खलल डाला तो फिर क्या होगा. टीम इंडिया के ग्रुप में कौन कौन सी टीमें हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.

टी20  वर्ल्ड कप (T20 World Cup)   में भारतीय टीम को मेजबान अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने सभी चारों मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेलेगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 फॉर्मेट में खेला जाएगा. चारों ग्रुप से टॉप की दो दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद दो दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री मारेंगी. सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले टाई हुए तो फिर क्या होगा?

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले टाई हुए तो नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा.

  • अगर सुपर ओवर (Super Over) भी टाई हुआ तब क्या होगा?

  • अगर सुपर ओवर भी टाई हुआ तो तब तक सुपर ओवर चलता रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता. इसके लिए एक घंटे का अलग समय दिया जाएगा. इस दौरान भी रिजल्ट नहीं आता तो फिर ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दोनों टीमों में बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. अगर यही सेमीफाइनल में होता है तो वहां पर सुपर 8 में उंची रैंकिंग वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.

  • टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अगर बारिश ने खलल डाला तब क्या होगा?

  • नियमों के मुताबिक टी20 क्रिकेट में नतीजा लाने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है. वर्ल्ड कप में लीग स्टेज और सुपर 8 में यही नियम लागू होगा. बावजूद इसके यदि बारिश नहीं रूकती तो फिर दोनों टीमों में समान अंक बांट दिए जाएंगे.

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्या रिजर्व डे है?

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान है. सेमीफाइनल और फाइनल में रिजल्ट के लिए 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है. अगर बारिश या किसी कारणवश मैच नहीं हो पाता तो वह रिजर्व डे में चला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होगा क्योंकि एक दिन बाद ही फाइनल खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल को उसी दिन खत्म करना अनिवार्य होगा. हालांकि उस दिन मैच को खत्म करने के लिए 250 मिनट का समय रहेगा. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आता है तब, सुपर 8 के अपने अपने ग्रुप में रहने वाली टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आया तब दोनों टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्लॉक स्टॉप नियम क्या है?

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्लॉक स्टॉप नियम के तहत एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड का समय मिलेगा. इसका उल्लंघन करने पर टीम को दो बार वॉर्निंग मिलेगी. इसके बावजूद भी गलती करने पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी.

    FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 06:01 IST

    t20 world cup, icc t20 world cup rule, t20 world cup super over rule, t20 world cup stop clock rule, T20 World Cup 2024, icc T20 World Cup 2024, T20 World Cup 2024 news hindi, T20 World Cup 2024 rules, T20 World Cup 2024 venues, T20 World Cup 2024 timings, cricket news hindi, t20 world cup news hindi, t20 world cup stop clock rule, टी20 वर्ल्ड कप 2024, टी20 वर्ल्ड कप नियम, टी20 वर्ल्ड कप सुपर ओवर नियम, टी20 वर्ल्ड कप 2024 नया नियम

    Source link

    Loading