You are currently viewing T20 वर्ल्‍डकप: जो टीम कभी विजेता नहीं बनी,उसी के नाम सबसे ज्‍यादा 200+ स्‍कोर

T20 वर्ल्‍डकप: जो टीम कभी विजेता नहीं बनी,उसी के नाम सबसे ज्‍यादा 200+ स्‍कोर

2024-05-09 02:16:03

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप (ICC T20 World Cup) के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ जून में अमेरिका और कनाडा के मैच से होने जा रहा है. वर्ष 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप का आयोजन हुआ था और दक्षिण अफ्रीका इसका मेजबान बना था. टूर्नामेंट के अब तक के 8 सीजन में 6 टीमों ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीम ने जहां दो-दो बार विजेता ट्रॉफी जीती है, वहीं भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया ने एक-एक बार यह गौरव हासिल किया है. पहले यानी 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप में जहां टीम इंडिया चैंपियन बनी थी जबकि आखिरी बार 2022 में हुए वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड ने यह श्रेय हासिल किया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 12 फुल मेंबर्स में दक्षिण अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, आयरलैंड और जिम्‍बाब्‍वे में से कोई भी अब तक न तो वनडे और न ही टी20 वर्ल्‍डकप जीत पाया है. इसमें से अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, आयरलैंड और जिम्‍बाब्‍वे टीम तो कभी सेमीफाइनल में ही स्‍थान नहीं बना सकीं जबकि न्‍यूजीलैंड 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप में फाइनल में पहुंचने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर खिताब से वंचित हुआ था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका टीम भी 2 बार (2009, 2014) सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब से दूर है. मजे की बात यह है कि टी20 वर्ल्‍डकप इतिहास में अब तक सबसे अधिक 5 बार 200+ का स्‍कोर बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका टीम खिताब तो दूर फाइनल में जगह तक नहीं बना पाई है. दक्षिण अफ्रीका के अलावा अन्‍य कोई भी टीम दो से अधिक बार 200 या इससे अधिक रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है.

पहले टी20 वर्ल्‍डकप के श्रीलंका टीम के दो रिकॉर्ड अब तक कायम,क्‍या इस बार टूटेंगे!

ICC T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Team india, T20 World Cup 2024, ICC T20 World Cup 2024, South Africa cricket team, South Africa, cricket, T20, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका, टी20 क्रिकेट, टीम इंडिया, क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज्‍यादा 5 बार बनाया 200+ स्‍कोर
टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक 14 बार 200 रन या इससे अधिक स्‍कोर बना है. बड़े मैचों में बिखरकर हारने के कारण ‘चोकर्स’ कही जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने पांच बार, वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड और भारत ने दो-दो बार जबकि श्रीलंका, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड ने एक-एक बार ऐसा किया है. टूर्नामेंट का सर्वोच्‍च स्‍कोर (260 रन, वर्ष 2007) श्रीलंका टीम के नाम पर है. दक्षिण अफ्रीका टीम ऐसी इकलौती टीम है जिसने वर्ल्‍डकप के एक संस्‍करण में दो बार 200+ का स्‍कोर बनाया है. टीम ने वर्ष 2016 में ऐसा किया था लेकिन इस WC में टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.

4-4-0-2… T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी खेलेगा

ये हैं दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्‍डकप के टॉप 5 स्‍कोर
1. 229/4 विरुद्ध इंग्‍लैंड, टी20 वर्ल्‍डकप 2016
(हाशिम अमला के 58, क्विंटन डिकॉक के 52 और जेपी डुमिनी के नाबाद 54 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे लेकिन जो रूट के 83 रनों के बदौलत इंग्‍लैंड ने स्‍कोर 8 विकेट खोकर चेज कर लिया था.)
2. 211/5 विरुद्ध स्‍कॉटलैंड, वर्ल्‍डकप 2009
(एबी डिविलियर्स के नाबाद 79, जैक्‍स कालिस के 48 और कप्‍तान ग्रीम स्मिथ के 38 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. जवाब में स्‍कॉटलैंड टीम 81 रन पर ढेर हो गई थी.दक्षिण अफ्रीका ने मैच 130 रनों से जीता था.)
3. 209/5 विरुद्ध अफगानिस्‍तान, वर्ल्‍डकप 2016
(एबी डिविलियर्स के 64, क्विंटन डिकॉक के 45 और कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी के 41 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्‍तान टीम 172 रन पर आउट हो गई थी.दक्षिण अफ्रीका ने मैच 37 रनों से जीता था.)
4 . 208/2 विरुद्ध वेस्‍टइंडीज, वर्ल्‍डकप 2007
(मैच में क्रिस गेल के 117 रनों की मदद से वेस्‍टइंडीज ने 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 205 रन का स्‍कोर बनाया था. जवाब में हर्शेल गिब्‍स के 90 और जस्टिन कैंप के नाबाद 46 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर स्‍कोर चेज कर लिया था. मैच में टीम 8 विकेट से जीती थी.)
5 . 205/5 विरुद्ध बांग्‍लादेश, वर्ल्‍डकप 2022
(मैच में रिली रोसेयू के 109 रन और क्विंटन डिकॉक के 63 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे. जवाब में बांग्‍लादेश टीम 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गई थी. मैच में दक्षिण अफ्रीका 104 रन से जीता था.)

टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर कौन? राशिद या कुलदीप यादव, जानें नंबरों की जुबानी

6 बार दक्षिण अफ्रीका का सफर दूसरे राउंड में  हुआ खत्‍म
कागज पर बेहद मजबूत नजर आने वाले दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक दो बार टी20 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि छह बार दूसरे राउंड में ही इस टीम का सफर खत्‍म हुआ है. वर्ल्‍डकप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की टीम एडेन मार्कराम की अगुवाई में हिस्‍सा लेगी. टीम में हेनरिक क्‍लासेन, डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, टी स्‍टब्‍स और गेराल्‍ड कोएट्जी जैसे अच्‍छे खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि ट्रॉफी जीतने का दक्षिण अफ्रीकी टीम का सपना इस बार पूरा होता है या नहीं.

Tags: Number Game, South africa, T20 World Cup

ICC T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Team india, T20 World Cup 2024, ICC T20 World Cup 2024, South Africa cricket team, South Africa, cricket, T20, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका, टी20 क्रिकेट, टीम इंडिया, क्रिकेट

Source link

Loading