You are currently viewing हार्दिक से अलग होने की अफवाहों के बीच, नताशा ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

हार्दिक से अलग होने की अफवाहों के बीच, नताशा ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

2024-06-14 01:35:31

नई दिल्ली. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने उनके कथित सेपरेशन के बारे में चल रहीं अफवाहों के बीच एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक चौंकाने वाली क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर फैंस को फिर से संशय में डाल दिया है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है.

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक पर पुछले दिनों ब्रेक लग गया था. नताशा फिलहाल मुंबई में हैं और वहीं, हार्दिक T20 वर्ल्डकप के लिए टीम के साथ हैं. दोनों इन खबरों पर चुप्पी बनाए हुए हैं, लेकिन एक बार फिर से क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर एक्ट्रेस ने फैंस के मन में उथल पुथल मचा दी है.

नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रशंसित हॉलीवुड एक्टर डेंजल वाशिंगटन का एक कोट साझा किया. इस कोट में वो कहते हैं- ‘इतनी सारी चीजें स्टाइल में वापस आने के साथ, मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकता जब तक कि नैतिकता, सम्मान और बुद्धिमत्ता फिर से एक चलन न बन जाए.’ अब नताशा के इस पोस्ट के सोशल मीडिया यूजर्स कई मतलब निकाल रहे हैं.

natasa stankovic post, natasa stankovic Cryptic Post, Hardik Pandya, hardik pandya wife natasa, natasa stankovic social media post, natasa stankovic Shares Shocking Cryptic Post Amid Hardik Pandya Split Rumours, हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा, नताशा स्तांकोविक, नताशा स्तांकोविक सोशल मीडिया पोस्ट

नताशा ने पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

इसके बाद नताशा ने बेटे के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों प्लांटिंग कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को नताशा ने बेटे अगस्तय के साथ कुछ हैप्पी मोमेंट्स की फोटोज शेयर की थीं. दोनों साथ में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी की थी. इसके बाद दोनों ने फरवरी 2023 में दोबारा हिन्दु और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी. वहीं, दोनों के बीच अनबन की खबरें तब आई जब नताशा ने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा दिया और शादी की फोटोज भी हटा दी थीं. हालांकि, कुछ दिनों पहले ही नताशा ने वापस उन फोटोज को अकाउंट में विजिबल कर दिया है.

Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic

natasa stankovic post, natasa stankovic Cryptic Post, Hardik Pandya, hardik pandya wife natasa, natasa stankovic social media post, natasa stankovic Shares Shocking Cryptic Post Amid Hardik Pandya Split Rumours, हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा, नताशा स्तांकोविक, नताशा स्तांकोविक सोशल मीडिया पोस्ट

Source link

Loading