You are currently viewing यह भी कोई टीम है? कोई इधर भाग रहा-कोई उधर… कोच ने खोली पाकिस्तान की कलई

यह भी कोई टीम है? कोई इधर भाग रहा-कोई उधर… कोच ने खोली पाकिस्तान की कलई

2024-06-17 15:06:10

नई दिल्ली. भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन से पाकिस्तान को बड़ी उम्मीद रही होगी जब उसने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को अपनी टीम से जोड़ा. कर्स्टन भी बड़ी उम्मीद से पाकिस्तान से जुड़े होंगे क्योंकि इस टीम में टैलेंट की तो कोई कमी नहीं है. लेकिन कर्स्टन को अपनी गलती का एहसास होने में देर नहीं लगी. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि टीम में ‘कोई एकता नहीं’ है.

पाकिस्तान की टीम अमेरिका और भारत से हारने के बाद कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर सकी. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने विश्व कप से बाहर होने के बाद उसे लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कर्स्टन के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है. वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह टीम नहीं है. खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग-अलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.’

T20 World Cup के बाद संन्यास की हड़बड़ी, 3 दिग्गजों ने किया ऐलान, लंबी होने वाली है ये लिस्ट

‘जियो सुपर टीवी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कर्स्टन ने खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर पर नाराजगी जताई. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर ने यह भी कहा कि कौशल स्तर के मामले में टीम बाकी दुनिया की तुलना में काफी पीछे हैं.

भारत से पाकिस्तान की हार के बाद कर्स्टन ने कहा कि टीम खराब निर्णय लेने के कारण हारी. कर्स्टन ने कहा था, ‘यह निश्चित तौर पर निराशाजनक हार है. मैं जानता था कि 120 का लक्ष्य आसान नहीं होगा. भारत ने अगर 120 रन बनाए हैं तो यह आसान नहीं होने वाला था. मुझे हालांकि लगता है कि छह या सात ओवर शेष रहते हुए टीम का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था. इस स्थिति से मैच ना निकाल पाना निराशाजनक है.’

इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका अमेरिका से हार के रूप में लगा. आयरलैंड के खिलाफ रविवार को जीत के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि भारत सात अंक के साथ शीर्ष पर रहा. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा पर जीत तथा आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने से पांच अंक के साथ सुपर आठ चरण के लिए क्वालीफाई किया.

Tags: Gary Kirsten, Icc T20 world cup, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, T20 World Cup

T20 World Cup, 2024 T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Gary Kirsten, Pakistan, Pakistan Cricket, Pakistan Cricket Team, Pakistan News, Pakistan Cricket Coach, Imad Wasim, Cricket News, भारत, गैरी कर्स्टन, पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप

Source link

Loading