बगावत करने वाले भारतीय क्रिकेटर को बोर्ड ने दिया NOC, अब दूसरी टीम से खेलेगा

2024-06-05 07:46:52

नई दिल्ली. ‘मैं दो महीने से एनओसी मांग रहा था. इसके लिए मैंने 4 बार उन्हें मेल किया, लेकिन उन्होंने एनओसी नहीं दी. लेकिन अब जाकर चीजें बदल गई हैं. उन्होंने मुझे एनओसी दे दी है.’ भारत के टेस्ट क्रिकेटर हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है. हनुमा विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

हनुमा विहारी का पिछले साल रणजी सीजन शुरू होते ही आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड से विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद उन्होंने अपनी स्टेट टीम आंध्र प्रदेश की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. तब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का कारण व्यक्तिगत बताया था. हनुमा विहारी इसके बाद पूरे सीजन अपनी टीम के लिए खेलते रहे. रणजी सीजन खत्म होते ही हनुमा विहारी ने खुलासा किया कि एक राजनेता के हस्तक्षेप के चलते उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.

हनुमा विहारी के इस खुलासे के बाद स्टेट बोर्ड से उनकी ठन गई. आरोप-प्रत्यारोप के बाद हनुमा विहारी ने साफ कह दिया कि वे अब आंध्र प्रदेश की टीम से आगे नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपने स्टेट बोर्ड से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट) मांगा. लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें एनओसी मिल गई है.

FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 13:16 IST

Hanuma Vihari, Hanuma Vihari Andhra, Hanuma Vihari NOC, Andhra Cricket Association, ACA, No Objection Certificate, NOC, Hanuma Vihari, Indian Cricketer, Andhra Cricket Team, हनुमा विहारी,

Source link

Loading