You are currently viewing टी20 WC के 7 मैचों में से 5 में भारत से हारा पाकिस्‍तान, विराट ने दिखाई 'धमक'

टी20 WC के 7 मैचों में से 5 में भारत से हारा पाकिस्‍तान, विराट ने दिखाई 'धमक'

2024-06-08 00:21:42

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज भले ही अमेरिका-कनाडा के मुकाबले से 1 जून को हो गया हो लेकिन क्रिकेट फैंस को तो ‘महामुकाबले’ का इंतजार है. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान (India Vs Pakistan) के ‘हाईवोल्‍टेज’ मैच के साथ ही टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ेगा. 9 जून को न्‍यूयॉर्क में होने वाला यह मैच एक तरह से प्‍लेयर्स के खेल कौशल के साथ मानसिक मजबूती का भी ‘टेस्‍ट’ होगा. जो टीम दबाव को झेलकर सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देगी, जीत का सेहरा उसी के सर सजेगा. टी20 वर्ल्‍डकप की बात करें तो इसमें दोनों देश 7 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें भारतीय टीम 5 बार और पाकिस्‍तानी टीम एक बार जीती है. एक मैच टाई के रूप में दर्ज है. हालांकि 2007 के इस मैच का फैसला ‘बॉल आउट’ से हुआ था जिसमें बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी.

दोनों मुल्‍कों के टी20 वर्ल्‍डकप के अब तक के मैचों पर विराट कोहली (Virat Kohli) की खास छाप रही है. 2012 से टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ दर्ज की गईं टीम इंडिया की चारों जीते विराट के इर्दगिर्द केंद्रित हैं. यही नहीं, 2021 में जब भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की हार मिली थी, तब भी विराट, टीम के टॉप परफॉर्मर थे.

T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Virat Kohli, Team India, Indian cricket team, India Vs Pakistan, IND Vs PAK, Rohit Sharma, टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, विराट कोहली, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम, भारत Vs पाकिस्‍तान, रोहित शर्मा

बाबर को कोहली और रोहित से सीखने की जरूरत… पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की दो टूक

नजर डालते हैं टी20 वर्ल्‍डकप में भारत-पाकिस्‍तान के मुकाबलों पर

2007 : रोमांचक मैच टाई, ‘बॉल आउट’ में भारतीय टीम जीती

टी20 वर्ल्‍डकप 2007 में भारत और पाकिस्‍तान का पहला मैच हुआ था जो रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टाई रहा था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 141 रन बनाने में सफल रही थी. रॉबिन उथप्‍पा ने सर्वाधिक 50 और कप्‍तान एमएस धोनी ने 33 रनों का योगदान दिया. पाकिस्‍तान के मो. आसिफ ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जवाब में मिस्‍बाह उल हक के 53 रनों के बावजूद पाकिस्‍तान टीम के कदम भी 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 141 के स्‍कोर पर थम गए.  पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मिस्‍बाह रन आउट हुए थे और मैच टाई रहा था. नतीजे के लिए ‘बॉल आउट’ की मदद ली गई. भारत के तीनों प्‍लेयर-सहवाग, हरभजन और सहवाग ने स्‍टंप पर सटीक निशाना साधा जबकि पाकिस्‍तान के तीनों प्‍लेयर-यासिर अराफात, उमर गुल और यासिर अराफात चूक गए.

फाइनल में फिर भिड़ंत, 5 रन की जीत के साथ टीम इंडिया चैंपियन
टी20 वर्ल्‍डकप 2007 के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं जिसमें टीम इंडिया ने 5 रन की रोमांचक जीत के साथ कब्‍जा जमाया. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के 54 गेंदों पर बनाए गए 75 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 157 रन बनाए. जवाब में ओपनर इमरान नजीर के 33, यूनुस खान के 24 और मिस्‍बाह उल हक के 43 रनों के बावजूद पाकिस्‍तान टीम 19.3 ओवर्स में 152 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में कप्‍तान धोनी ने आखिरी ओवर नएनवेले जोगिंदर शर्मा से कराने का जोखिम भरा फैसला लिया था जिसे इस गेंदबाज ने तीसरी गेंद पर मिस्‍बाह को श्रीसंथ से कैच कराकर सही साबित किया.पहला टी20 वर्ल्‍डकप भारतीय टीम ने जीता.

3 पाकिस्तानी बैटर, जो T20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं भारत की हालत खराब

2012 : नाबाद 78 रन बनाकर हीरो बने विराट
टी20 वर्ल्‍डकप में विराट कोहली पहली बार 2012 में खेले और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में छाप छोड़ी . कोलंबो के इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्‍तान को 128 के छोटे से स्‍कोर पर समेट दिया. एल बालाजी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि अश्विन और युवराज के खाते में दो-दो विकेट आए. मैच में विराट भी पाकिस्‍तानी कप्‍तान हफीज के रूप में एक विकेट लेने में सफल रहे थे. जवाब में भारतीय टीम ने टारगेट 17 ओवर में दो विकेट खोकर हीी हासिल कर लिया. गौतम गंभीर (0) के रूप में पहला विकेट, पारी की दूसरी ही गेंद पर गिरने के बाद सहवाग और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. सहवाग (29) के बाद विराट नेे युवराज के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.’प्‍लेयर ऑफ द मैच’ विराट 61 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच की प्‍लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा भी शामिल थे लेकिन उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिला.

2014 : बॉलिंग और बैटिंग दोनों में श्रेष्‍ठ रही टीम इंडिया
टी20 वर्ल्‍डकप 2014 में दोनों देश फिर टकराए और फिर 7 विकेट से जीत भारतीय टीम के खाते में आई. यह जीत सामूहिक प्रदर्शन का परिणाम रही. ढाका के मैच में पाकिस्‍तान टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 130 रनों का छोटा स्‍कोर ही बना पाई. रिस्‍ट स्पिनर अमित मिश्रा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि दो बैटर रन आउट हुए. जवाब में रोहित शर्मा (24) और शिखर धवन (30) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर जीत की बुनियाद रख दी. इन दोनों के आउट होने के बाद भारत ने एक अन्‍य विकेट युवराज (1) के रूप में गंवाया. लेकिन विराट कोहली (नाबाद 36, 32 गेंद, चार चौके एक छक्‍का) और सुरेश रैना (नाबाद 35, 28 गेंद, चार चौके व एक छक्‍का) ने टीम को 18.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया.अमित मिश्रा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

गोलमटोल आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 WC में 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर दिखा चुके जलवा

2016 : विराट की एक और धांसू पारी, भारत की एक और जीत
टी20 वर्ल्‍डकप 2016 में कोलकाता में दोनों पड़ोसी देश के मुकाबले में बाजी फिर भारत के हाथ लगी. विराट फिर इस जीत के सूत्रधार रहे. ईडन गार्डंस पर भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 18 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 118 रन ही बनाने दिए. जवाब में भारतीय टीम एक समय स्‍कोर 23 रन तक पहुंचते-पहुंचते रोहित शर्मा (10), शिखर धवन (6) और सुरेश रैना (0) के विकेट गंवा चुकी थी. फैंस की बेचैनी बढ़ने लगी थी. ऐसे में विराट फिर ‘संकटमोचक’ बने और 37 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्‍के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली. उन्‍होंने युवराज के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े.युवराज (24) के आउट होने के बाद विराट ने कप्‍तान धोनी के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया. विराट प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

2021 : 10 विकेट की हार से टूटा लगातार जीत का सिलसिला
टी20 वर्ल्‍डकप 2021 के पहले तक भारतीय टीम पाकिस्‍तान से कोई मैच नहीं हारी थी लेकिन यह रिकॉर्ड 24 अक्‍टूबर को दुबई में टूट गया. मैच में भारतीय टीम के लिए कुछ भी अच्‍छा नहीं रहा.पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 2.1 ओवर में ही रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल (3) के विकेट गंवाकर दबाव में आ गई. ये दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए. सूर्यकुमार यादव (11) के रूप में तीसरा विकेट भी जल्‍दी ही गिर गया. तीन विकेट 31 के स्‍कोर पर गिरने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े लेकिन तभी पंत आउट हो गए. टीम यदि 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन के स्‍कोर तक पहुंच पाई तो इसमें कप्‍तान विराट के 57 रन (49 गेंद, पांच चौके व एक छक्‍का) का अग्रणी योगदान रहा. भारत के इस स्‍कोर को पाकिस्‍तान टीम ने 17.5 ओवर्स में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. इस दौरान सारे भारतीय गेंदबाज रंगहीन साबित हुए. मो. रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 और कप्‍तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर भारतीय फैंस को 10 विकेट की हार का कड़वा डोज दिया. तीन विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

पाकिस्‍तान में जन्‍मे लेकिन दूसरे देश से खेला क्रिकेट, एक तो टी20 वर्ल्‍डकप में बना था ‘बाबर ब्रिगेड’ की हार का कारण

2022 : दबाव में विराट ने खेली सर्वश्रेष्‍ठ टी20 पारी

वैसे तो टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट की हर पारी लाजवाब रही है लेकिन 2022 की मेलबर्न की नाबाद 82 रन की पारी की बात ही अलग है. यह पारी टी20 वर्ल्‍डकप की ओवरऑल सर्वश्रेष्‍ठ पारियों में शुमार की जा सकती है. पाकिस्‍तान ने शान मसूद (52*) और इफ्तिखार अहमद (51) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर्स में 159 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 31 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही कप्‍तान रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (4), सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (2) के विकेट गंवा दिए थे. इस समय भारत की हार तय लग रही थी लेकिन विराट ने हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 111 रन जोड़कर फैंस को उम्‍मीद बंधाई. हालांकि वांछित रन औसत लगातार बढ़ रहा था. आखिरी 24 बॉल्‍स पर टीम को 54 रन की जरूरत थी लेकिन यह विराट का जीवट ही था कि भारतीय टीम आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफल हो गई. पेशेंस और अग्रेसन से भरी इस पारी के दौरान विराट ने हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे बॉलर्स की गेंदों पर छक्‍के उड़ाए. उन्‍होंने 53 गेंदों पर छह चौकों व चार छक्‍कों की मदद से 82 रन बनाए और पाकिस्‍तानी खेमे से जीत खींच ली. टीम आखिरी गेंद पर मैच 4 विकेट से जीती. विजयी रन भले ही अश्विन के बैट से निकला लेकिन इस जीत को संभव बनाने वाले विराट ही थे.

Tags: India Vs Pakistan, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli T20 Record

T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Virat Kohli, Team India, Indian cricket team, India Vs Pakistan, IND Vs PAK, Rohit Sharma, Pakistan cricket team,टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, विराट कोहली, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम, भारत Vs पाकिस्‍तान, रोहित शर्मा,पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

Source link

Loading