You are currently viewing टी20 विश्व कप से बाहर हुआ ओमान, स्कॉटलैंड ने अहम मुकाबले में हराया

टी20 विश्व कप से बाहर हुआ ओमान, स्कॉटलैंड ने अहम मुकाबले में हराया

2024-06-10 00:51:58

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 का 20वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो उनपर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करने उतरी ओमान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. चेज करते हुए स्कॉटलैंड ने इस स्कोर को 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 61 रन की पारी खेली. इस हार के बाद ओमान टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया.

ओमान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए. ओपनिंग करने आए प्रतीक अथावले ने शानदार 54 रन का पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. नसीम खुशी ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए. अयान खान ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए. इस तरह ओमान ने स्कॉटलैंड को 151 रन का लक्ष्य दिया. स्कॉटलैंड के लिए साफ्यान शरीफ ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 2 विकेट लिए.

अब चेज करने की बारी स्कॉटलैंड की आई. स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसे और माइकल जोन्स ओपनिंग करने आए, जॉर्ज ने 41 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं, जोन्स 16 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे ब्रैंडन मैकमुलेन ने 61 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 196 के आस पास रहा. रिची बैरिंगटन और मैथ्यूज क्रॉस ने क्रमश: 13 और 15 रन बनाए. इस तरह स्कॉटलैंड ने 14 वें ओवर में ही इस मैच को जीत लिया. ओमान के लिए बिलाल खान, आकिब लियास और मेहरान खान ने 1-1 विकेट लिया.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 06:21 IST

Oman vs Scotland, oman vs sco, t20 world cup 2024, t20 world cup 2024, hindi news, brendon mcmullen, hindi cricket news

Source link

Loading