You are currently viewing टी20 वर्ल्ड कप में क्या गेंदबाजी करेंगे रोहित? दमदार है रिकॉर्ड, देखें VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप में क्या गेंदबाजी करेंगे रोहित? दमदार है रिकॉर्ड, देखें VIDEO

2024-05-02 00:41:03

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय क्रिकेट टीम की कोई एक कमजोरी मानी जा रही है तो वह यह कि इसके टॉप-4 बैटर्स में से कोई भी बॉलिंग नहीं करता है. इन टॉप-4 बैटर्स में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. इनमें से रोहित शर्मा अपने शुरुआती करियर में गेंदबाजी करते रहे हैं. आईपीएल में तो वे हैट्रिक भी ले चुके हैं. यही कारण है रोहित के फैन उनसे गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे हैं.

वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17 साल से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपने जून 2007 में वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2007 में ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी खेला. हालांकि, टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें 6 साल तक इंतजार करना पड़ा.

रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैचों के अपने करियर में 99.4 ओवर की गेंदबाजी की और 9 विकेट झटके हैं. रिचर्ड कैटलब्रो ने सोशल मीडिया पर उनके सभी विकेट (वनडे) का वीडियो शेयर किया है.

.

FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 06:11 IST

T20 World Cup, Rohit Sharma, T20 World Cup 2024, Rohit Sharma Bowling, India T20 World Cup Squad, Rohit Sharma Stats, Rohit Sharma age, World Cup Squad, T20 World Cup Indian Squad, India T20 World Cup, Indian Cricket Team, Team India, Rohit Sharma All Wickets, Rohit Sharma Total Wickets, India squad, Cricket, T20 Cricket, IPL 2024, Richard Kettleborough, Richard Kettleborough Tweets,

Source link

Loading