You are currently viewing 64 साल पहले बड़े पर्दे पर आई ऐसी कहानी, जो बनी भारत की सबसे कमाऊ फिल्म

64 साल पहले बड़े पर्दे पर आई ऐसी कहानी, जो बनी भारत की सबसे कमाऊ फिल्म

2024-06-14 09:12:32

नई दिल्ली. दुनियाभर में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अक्सर चर्चा होती है. किस फिल्म ने कितनी कमाई और उसके कितने टिकट बिके. इस तरह पता लगाया जाता है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी सफल हुई है. आज हम आपको एक ऐसी हिंदी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसने 3000 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और टिकट ‘आरआरआर’, और जवान से भी ज्यादा बिके थे.

साल 1960 में एक ऐसी मूवी बनकर सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी, लेकिन उस कमाई को आज की महंगाई और टिकट की बढ़ती कीमतों से तुलना करें तो कलेक्शन 3000 हजार करोड़ से भी ज्यादा हो रहा है. हम जिस मूवी बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मुगल-ए-आजम.’

भारत की सबसे कमाऊ फिल्म
के आसिफ के निर्देशन में बनी ‘मुगल-ए-आजम’ में दिलीप कुमार और मधुबाला ने लीड रोल निभाया था. उस दौर में इस मूवी ने लगभग 10 करोड़ की कमाई की थी और साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई. आज की महंगाई से तुलना की जाए तो ‘मुगल-ए-आजम का टोटल कलेक्शन 3650 करोड़ रुपये होता है और दिलचस्प बात है कि आज तक किसी भी इंडियन फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है.

Mughal E Azam, Mughal E Azam Film, Dilip Kumar Madhubala, Dilip Kumar 1960 Film Mughal E Azam, Indias highest grossing film, Indias highest grossing film adjusted for inflation, highest grossing Indian film adjusted for inflation, Mughal E Azam, RRR, Jawan, Sholay, Dangal, Baahubali, Mughal E Azam Story, Mughal E Azam Star Cast, Mughal E Azam Songs, Mughal E Azam Box Office Collection, Mughal E Azam Trivia, Entertainment News In Hindi, मुगल ए आजम, दिलीप कुमार, मधुबाला, मुगल ए आजम फिल्म, दिलीप कुमार मधुबाला मुगल ए आजम, मुगल ए आजम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिलीप कुमार और मधुबाला (फोटो साभार: IMDb)

‘जवान’ और ‘आरआरआर’ से ज्यादा बिके थे टिकट
साल 1960 में फिल्मों के सबसे महंगे टिकट 1.50 रुपये के थे. आज के टाइम में टिकट की औसत कीमत 200 रुपये से ज्यादा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘मुगल-ए-आजम के देशभर में 10 करोड़ टिकट बिके थे, जो कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ (4.4 करोड़) और शाहरुख खान की ‘जवान’ (3.9 करोड़) से भी कई कहीं ज्यादा हैं. सिर्फ दो ही ऐसी फिल्में है,  जिनके भारत में टिकटों की बिक्री ‘मुगल-ए-आजम से ज्यादा हुई थी, उनके नाम हैं ‘शोले’ और ‘बाहुबली’.

Mughal E Azam, Mughal E Azam Film, Dilip Kumar Madhubala, Dilip Kumar 1960 Film Mughal E Azam, Indias highest grossing film, Indias highest grossing film adjusted for inflation, highest grossing Indian film adjusted for inflation, Mughal E Azam, RRR, Jawan, Sholay, Dangal, Baahubali, Mughal E Azam Story, Mughal E Azam Star Cast, Mughal E Azam Songs, Mughal E Azam Box Office Collection, Mughal E Azam Trivia, Entertainment News In Hindi, मुगल ए आजम, दिलीप कुमार, मधुबाला, मुगल ए आजम फिल्म, दिलीप कुमार मधुबाला मुगल ए आजम, मुगल ए आजम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘मुगल-ए-आजम’ ने की थी बंपर कमाई. (फोटो साभार: IMDb)

दूसरे नंबर पर है इस कल्ट क्लासिक फिल्म का नाम
‘मुगल-ए-आजम’ के बाद दूसरे स्थान पर ‘शोले’ का कब्जा है, जिसकी कमाई आज के हिसाब से दुनियाभर में 2800 करोड़ रुपये है. 2650 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ का तीसरा स्थान है. इसके अलावा चार अन्य फिल्में हैं जो महंगाई के हिसाब से 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं, जिसमें ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2170 करोड़), ‘मदर इंडिया’ (2120 करोड़), ‘हम आपके हैं कौन’ (2100 करोड़), और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (2000 करोड़) शामिल हैं.

बता दें कि ‘मुगल ए आजम’ एक पीरियड-ड्रामा फिल्म थी, जिसमें दिखाया गया कि मुगल राजकुमार सलीम तवायफ अनारकली की वजह से अपने पिता और सम्राट अकबर के खिलाफ विद्रोह कर देता है.

Tags: Bollywood film, Dilip Kumar, Entertainment news.

Mughal E Azam, Mughal E Azam Film, Dilip Kumar Madhubala, Dilip Kumar 1960 Film Mughal E Azam, Indias highest grossing film, Indias highest grossing film adjusted for inflation, highest grossing Indian film adjusted for inflation, Mughal E Azam, RRR, Jawan, Sholay, Dangal, Baahubali, Mughal E Azam Story, Mughal E Azam Star Cast, Mughal E Azam Songs, Mughal E Azam Box Office Collection, Mughal E Azam Trivia, Entertainment News In Hindi, मुगल ए आजम, दिलीप कुमार, मधुबाला, मुगल ए आजम फिल्म, दिलीप कुमार मधुबाला मुगल ए आजम, मुगल ए आजम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Source link

Loading