You are currently viewing बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का दबदबा बरकरार, डर-डराकर हर रोज करोड़ों छाप रही फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का दबदबा बरकरार, डर-डराकर हर रोज करोड़ों छाप रही फिल्म

2024-06-12 06:27:18

नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ धूम मचा रही है. बड़े पर्दे पर अभय वर्मा और शरवरी वाघ की केमिस्ट्री छा गई है और मूवी हर दिन करोड़ों में बंपर कमाई कर रही है. वीकडेज पर भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दर्शक ‘मुंज्या’ पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे है. पांच दिनों में ही फिल्म 30 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. चलिए आपको बताते हैं कि मंगलवार को फिल्म ने देशभर में कितना कलेक्शन किया है.

‘मुंज्या’ में हॉरर के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वैसे इस मूवी को लेकर कोई हाइप नहीं थी, लेकिन रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसका डंका बजने लगा. ‘मुंज्या’ ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़, तीसरे दिन 8 करोड़ और चौथे दिन 4 करोड़ की कमाई की. अब इसके पांचवे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.

30 करोड़ के करीब पहुंची ‘मुंज्या’ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुंज्या’ ने मंगवार को देशभर में 4.15 करोड़ की कमाई की है. वैसे ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन थोड़ा बहुत ज्यादा या फिर कम हो सकता है. इस तरह अभय वर्मा और शरवरी वाघ की अब तक की टोटल कमाई 27.4 करोड़ हो चुकी है.



Munjya box office, Munjya box office collection, Munjya box office collection day 5, Munjya box office day 5, Mona Singh, Sharvari Wagh, Sathyaraj, Horror Comedy Film Munjya, Munjya Review, Munjya IMDb, Munjya Songs, Munjya Story, 2024 Film Munjya, Munjya Movie, मुंज्या, मुंज्या बॉक्स ऑफिस, मुंज्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, मुंज्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5, मोना सिंह, शरवरी वाघ, सत्यराज, अभय वर्मा, मुंज्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट

Source link

Loading